नई दिल्ली: देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक कारों की मांग लगातार बढ़ रही है, जिसकी बड़ी वजह कम रनिंग कॉस्ट और कम मेंटेनेंस है. यही कारण है कि ऑटो कंपनियां तेजी से नए इलेक्ट्रिक मॉडल बाजार में उतार रही हैं. इस कड़ी में किआ भी अपने EV पोर्टफोलियो को मजबूत करने की तैयारी में है. कंपनी जल्द Kia EV2 पेश करने जा रही है, जो साइज में छोटी लेकिन फीचर्स में दमदार होगी.
यह कार खास तौर पर उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है, जो कॉम्पैक्ट और अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक SUV चाहते हैं.
किआ EV2 कंपनी की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक SUV होगी, जिसे 9 जनवरी 2026 को ब्रुसेल्स मोटर शो में पेश किया जाएगा. लॉन्च से पहले जारी टीज़र से संकेत मिलता है कि इसका डिजाइन नया और आधुनिक होगा. इसमें वर्टिकल एलईडी हेडलाइट्स और डे-टाइम रनिंग लाइट्स मिलने की उम्मीद है, जो इसे किआ की अन्य एसयूवी से अलग पहचान देंगी.
डिजाइन के मामले में EV2 का बॉक्सी लुक ध्यान खींचता है. लगभग 4,000 मिलीमीटर लंबी यह SUV बी-सेगमेंट में रखी जाएगी. बड़ी और चौकोर खिड़कियां बेहतर विजिबिलिटी के साथ-साथ केबिन को ज्यादा खुलापन देंगी. पीछे की ओर नए डिजाइन की टेल लैंप्स दी जा सकती हैं, जो पिछले पहियों के आर्च के पास होंगी.
इंटीरियर की बात करें तो Kia EV2 में क्लीन और टेक्नोलॉजी-फोकस्ड केबिन मिलने की उम्मीद है. इसमें पतला डैशबोर्ड, फ्लोटिंग पैनल पर तीन डिजिटल डिस्प्ले और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है. ड्राइवर की सुविधा के लिए जरूरी फंक्शन्स के लिए फिजिकल बटन भी मौजूद रह सकते हैं, ताकि ध्यान भटके नहीं.
पावरट्रेन के तौर पर इसमें फ्रंट-माउंटेड परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर दी जा सकती है. इसके टॉप वेरिएंट में करीब 201 बीएचपी की पावर मिलने की संभावना है. यह सेटअप शहर और हाइवे दोनों तरह की ड्राइविंग के लिए संतुलित प्रदर्शन देने पर फोकस करेगा.
बैटरी और रेंज EV2 की बड़ी खासियत हो सकती है. इसमें 58.3 kWh का LFP बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जो WLTP साइकिल पर लगभग 400 किलोमीटर की रेंज दे सकता है. वहीं, लंबी रेंज चाहने वाले ग्राहकों के लिए किआ करीब 480 किलोमीटर की रेंज वाला NMC बैटरी विकल्प भी पेश कर सकती है.