नई दिल्ली: जीप इंडिया ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV कम्पास पर इस नवंबर बड़ा ऑफर दिया है, जो अब सिर्फ दो दिन बाद खत्म होने वाला है. कंपनी ने इस मॉडल की कीमत GST संशोधन के बाद 1.26 लाख रुपए तक घटाई है, जिससे ग्राहकों को और ज्यादा फायदा मिल रहा है.
जो लोग प्रीमियम डीजल SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं, उनके लिए यह आखिरी मौका है. 30 नवंबर तक कम्पास खरीदने पर 1.55 लाख रुपए तक की बचत की जा सकती है, जिससे यह डील बेहद आकर्षक बन जाती है.
जीप कम्पास की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पहले 18.99 लाख रुपए थी, जो नए GST रेट लागू होने के बाद घटकर 17.73 लाख रुपए हो गई है. इसी के साथ नवंबर में कंपनी 1.55 लाख रुपए तक का डिस्काउंट भी दे रही है. ऐसे में यह SUV इस समय अपने सेगमेंट की सबसे वैल्यू-फॉर-मनी कारों में शामिल हो गई है. ऑफर की अंतिम तारीख 30 नवंबर है, इसलिए खरीदारों को तुरंत कदम उठाना चाहिए.
कम्पास में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 170ps की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. SUV को फ्रंट-व्हील ड्राइव के साथ-साथ ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) विकल्प में भी खरीदा जा सकता है. परफॉर्मेंस और ड्राइविंग कम्फर्ट के मामले में कम्पास अपने सेगमेंट में बेहतरीन SUV मानी जाती है.
कम्पास में 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है. इसके केबिन में 8-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं. सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी इसकी प्रीमियम फील को और बढ़ाते हैं. कंपनी इस मॉडल के फेसलिफ्ट वर्जन पर भी काम कर रही है.
सेफ्टी के लिहाज से जीप कम्पास अपने सेगमेंट में मजबूत विकल्प है. SUV में कुल 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं. ADAS टेक्नोलॉजी के साथ यह SUV हाईवे और सिटी दोनों तरह की ड्राइव के लिए सुरक्षित मानी जाती है.
भारतीय बाजार में जीप कम्पास का मुकाबला हुंडई टक्सन, टाटा हैरियर, फॉक्सवैगन टिगुआन और सिट्रोन C5 एयरक्रॉस जैसी प्रीमियम SUVs से होता है. फीचर्स, बिल्ड क्वालिटी और ब्रांड वैल्यू को देखते हुए कम्पास कई खरीदारों के लिए पसंदीदा विकल्प बन चुकी है. ऑफर खत्म होने से पहले इसे खरीदने का यह सबसे अच्छा मौका माना जा रहा है.