Japan Air Taxi: क्या आपने कभी सोचा है कि टैक्सी भी आसमान में प्लेन की तरह उड़ सकती है, लेकिन अब यह सपना हकीकत बनने जा रहा है। साल 2027 तक लोग उड़ने वाली टैक्सी में सफर का मजा ले पाएंगे, जिससे न सिर्फ यात्रा का समय कम होगा बल्कि लंबी ट्रैफिक जाम से भी छुटकारा मिलेगा. टेक्नोलॉजी का जादू अब जमीन से आसमान तक पहुंच चुका है. आपने फिल्मों और वीडियो गेम्स में उड़ने वाली टैक्सियां देखी होंगी, लेकिन जल्द ही ये हकीकत बनने जा रही हैं.
जापान में 2027 से एक ऐसी इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सेवा शुरू होने जा रही है, जो न केवल सफर को तेज बनाएगी बल्कि ट्रैफिक की झंझट से भी छुटकारा दिलाएगी. यह टैक्सियां पूरी तरह इलेक्ट्रिक होंगी और पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित मानी जा रही हैं.
इस प्रोजेक्ट के लिए जापान की मशहूर एयरलाइन कंपनी ANA (All Nippon Airways) ने कैलिफोर्निया की Joby Aviation के साथ हाथ मिलाया है. दोनों मिलकर 100 से अधिक 5-सीटर इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट लॉन्च करेंगे. ये एयर टैक्सियां एक पायलट और चार यात्रियों को लेकर 320 km/h की रफ्तार से उड़ सकेंगी. यानी जहां कार से 1 घंटे का सफर है, वहीं यह टैक्सी सिर्फ 15 मिनट में पहुंचा देगी.
ANA और Joby Aviation की साझेदारी जापान में हवाई परिवहन के नए युग की शुरुआत करेगी. ओसाका एक्सपो 2025 में इन एयर टैक्सियों का पहला पब्लिक डेमो होगा.
टोक्यो से नरीता एयरपोर्ट की दूरी जो अभी कार या ट्रेन से 1 घंटे में तय होती है, वह अब सिर्फ 15 मिनट में पूरी होगी.
हालांकि टिकट की कीमत अभी तय नहीं हुई है, लेकिन ANA का कहना है कि इसे किफायती रखा जाएगा ताकि आम लोग भी इसका लाभ उठा सकें.
ये एयरक्राफ्ट पूरी तरह इलेक्ट्रिक होंगे, बिना धुएं के उड़ेंगे और आवाज भी पारंपरिक हेलीकॉप्टर से बेहद कम होगी.