India Mobility Global Expo 2025: जिसका इंतजार था वो खत्म हो गया है. आज जोरदार तरीके से iX1 लॉन्ग-व्हीलबेस को लॉन्च किया गया है. इसके साथ ही इसके क्या-क्या फीचर्स होंगे इसके बारे में जानकारी दी गई है.
iX1 लॉन्ग-व्हीलबेस को नए eDrive 20 M स्पोर्ट ट्रिम में पेश किया गया है. यह पहले से बिक्री पर उपलब्ध मानक व्हीलबेस iX1 xDrive30 की तुलना में काफी सस्ता है.
BMW ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में iX1 लॉन्ग-व्हीलबेस के रूप में एक सरप्राइज पेश किया. iX1 के इस विस्तारित संस्करण को नए फ्रंट-व्हील ड्राइव eDrive 20 स्पेक में पेश किया जा रहा है और इसकी कीमत 49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो मौजूदा iX xDrive30 से काफी कम है, जिसकी कीमत 66.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
आकार के मामले में, iX1 लॉन्ग-व्हीलबेस (iX1 L) मानक iX1 से 116 मिमी लंबा है, जबकि व्हीलबेस 108 मिमी बढ़ा है. अतिरिक्त लंबाई के कारण दूसरी पंक्ति में जगह बढ़नी चाहिए. डिजाइन के मामले में, iX1 L में मानक iX1 पर पेश किया गया M स्पोर्ट पैकेज भी है, जिसमें मुख्य अंतर SUV की लंबी समग्र लंबाई है.
केबिन का डिजाइन भी iX1 xDrive 30 से अलग है, जिसमें फ्रीस्टैंडिंग वाइडस्क्रीन डिस्प्ले हाउसिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एसिमेट्रिकल एयर-कॉन वेंट लेआउट है. फीचर की बात करें तो iX1 L में अडेप्टिव LED हेडलैंप, 18-इंच अलॉय व्हील, पावर्ड फ्रंट सीट, 12 स्पीकर के साथ हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसी तकनीकें हैं.
पावरट्रेन की बात करें तो iX1 eDrive20 L में iX1 xDrive 30 की 66.4 kWh बैटरी है, हालांकि अब यह xDrive30 की दो मोटरों की तुलना में एक ही इलेक्ट्रिक मोटर को पावर भेजती है. अधिकतम पावर आउटपुट 201 bhp और 250 Nm का पीक टॉर्क है - जो xDrive 30 के 308 bhp और 494 Nm से कम है. BMW का दावा है कि iX1 eDrive20 L की रेंज 531 किलोमीटर तक है.
iX1 L को 11 kW वॉलबॉक्स चार्जर के साथ उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही यह SUV 130 kW DC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.