हैरियर EV ने भारत NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी के पूरे 32 में से 32 नंबर और चाइल्ड सेफ्टी में 45 में से 45 में से 45 अंक लेकर सबको चौंका दिया है. यह एक 5-सीटर प्रीमियम SUV है जिसकी कीमत ₹21.49 लाख से शुरू होती है.
Credit: Pinterest
2. Mahindra XEV 9e: मजबूत बॉडी, शानदार सेफ्टी
महिंद्रा की ये स्टाइलिश कूपे SUV एडल्ट सेफ्टी में पूरे अंक और चाइल्ड सेफ्टी में 45 अंक पाकर इस लिस्ट में मजबूत दावेदारी रखती है. कीमत ₹21.90 लाख से शुरू होती है.
Credit: Pinterest
3. Mahindra BE 6: कन्वर्टिबल SUV में भी कमाल
BE सीरीज की ये कार एडवांस लुक और सेफ्टी के शानदार संतुलन के साथ आती है. इसे एडल्ट सेफ्टी में 31.97 और चाइल्ड सेफ्टी में 45 अंक मिले हैं.
Credit: Pinterest
4. Tata Punch EV: कॉम्पैक्ट कार, दमदार सेफ्टी
9.99 लाख की शुरुआती कीमत पर मिलने वाली यह कॉम्पैक्ट EV बजट में सेफ्टी चाहने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसे भी शानदार सेफ्टी स्कोर मिले हैं.
Credit: Pinterest
5. Tata Curve EV: स्टाइलिश भी, सेफ भी
टाटा की यह कूपे स्टाइल SUV 30.81 एडल्ट सेफ्टी स्कोर और 44.83 चाइल्ड सेफ्टी स्कोर के साथ आती है. स्टाइल और सेफ्टी दोनों चाहिए तो ये कार बेहतरीन है.
Credit: Pinterest
6. भारत में बढ़ी सेफ कारों की मांग
पिछले कुछ वर्षों में सेफ्टी को लेकर ग्राहकों की सोच बदली है. अब कीमत और माइलेज के साथ सुरक्षा भी बड़ी प्राथमिकता बन गई है.
Credit: Pinterest
7. क्रैश टेस्ट कैसे होते हैं?
भारत NCAP गाड़ियों को अलग-अलग परिस्थितियों में टक्कर देकर उनकी संरचना और सुरक्षा फीचर्स की जांच करता है, जिससे उन्हें स्टार रेटिंग दी जाती है.
Credit: Pinterest
8. सेफ्टी फीचर्स की अहमियत
ABS, एयरबैग्स, EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स अब लग्जरी नहीं, जरूरत बन चुके हैं. ये फीचर्स दुर्घटना में जान बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं.
Credit: Pinterest
9. खरीदारी से पहले सेफ्टी रेटिंग जरूर देखें
कार खरीदने से पहले सिर्फ कीमत या ब्रांड पर न जाएं, सेफ्टी रेटिंग जरूर चेक करें ताकि आप और आपका परिवार सुरक्षित रह सके.