menu-icon
India Daily

Diplos Max Electric Scooter: न्यूमेरोस मोटर्स ने इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘डिप्लोस मैक्स’ को किया पेश, जानें कितनी है कीमत

कंपनी के मुताबिक, ई-स्कूटर डिप्लोस मैक्स की बैटरी तीन-चार घंटे से भी कम समय में चार्ज हो जाती है. इसके साथ यह एक बार चार्ज होने पर 140 किलोमीटर तक की दूरी तय करता है और इसकी अधिकतम रफ्तार 63 किलोमीटर प्रति घंटा है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Numeros Motors introduces electric scooter ‘Diplos Max’
Courtesy: Pinteres

Diplos Max Electric Scooter: बेंगलुरु स्थित मूल उपकरण विनिर्माता न्यूमेरोस मोटर्स ने शनिवार को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘डिप्लोस मैक्स’ को पेश किया। इसकी शुरुआती कीमत 1.09 लाख रुपये है.

इसके साथ ही कंपनी ने यहां आयोजित वाहन प्रदर्शनी ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ में एक नया वाहन मंच भी पेश किया जो मोटरसाइकिल एवं स्कूटर का क्रॉसओवर होगा.

कंपनी के मुताबिक, ई-स्कूटर डिप्लोस मैक्स की बैटरी तीन-चार घंटे से भी कम समय में चार्ज हो जाती है. इसके साथ यह एक बार चार्ज होने पर 140 किलोमीटर तक की दूरी तय करता है और इसकी अधिकतम रफ्तार 63 किलोमीटर प्रति घंटा है.

न्यूमेरोस मोटर्स के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रेयस शिबूलाल ने कहा कि डिप्लोस मैक्स एक ऐसा स्कूटर है जिसका इस्तेमाल पूरे परिवार के सदस्य अलग-अलग उद्देश्यों के लिए कर सकते हैं.

न्यूमेरोस मोटर्स के संस्थापक और सीईओ श्रेयस शिबुलाल ने कहा, "न्यूमेरोस मोटर्स में, हम टिकाऊ शहरी पारिस्थितिकी प्रणालियों की नींव के रूप में स्वच्छ और कुशल गतिशीलता समाधानों की कल्पना करते हैं. भारत में निर्मित एक सुरक्षित, विश्वसनीय और टिकाऊ वाहन प्रदान करके हमारा लक्ष्य अपने उपयोगकर्ताओं की विविध आवश्यकताओं को पूरा करना है. डिप्लोस प्लेटफॉर्म नवाचार और सुरक्षा के प्रति हमारे समर्पण का उदाहरण है, जबकि नया प्लेटफॉर्म आधुनिक यात्रियों की गतिशील जरूरतों को पूरा करने के लिए शैली को कार्यक्षमता के साथ एकीकृत करता है. मजबूत, सुरक्षित और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार वाहन प्रदान करके, हमारा लक्ष्य उपयोगकर्ताओं को सशक्त बनाना और हरित गतिशीलता क्रांति में सार्थक योगदान देना है.

शिबूलाल ने कहा, 'यह पेशकश शहरी परिवहन के भविष्य को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी और व्यावहारिक डिजायन का मेल बिठाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.'

कंपनी इस समय ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपने बिक्री एवं सर्विस नेटवर्क का विस्तार करने में लगी है. फिलहाल इसकी देश के 14 शहरों में मौजूदगी है. कंपनी अगले वित्त वर्ष के अंत तक 170 डीलरों को जोड़ने की योजना बना रही है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)