menu-icon
India Daily

Bharat Mobility Global Expo 2025: वेव मोबिलिटी ने सौर ऊर्जा से चलने वाली ईवी ‘एवा’ को किया लॉन्च, 3.25 लाख रुपये है कीमत

भारत में ईवी बाजार तेजी से बढ़ रहा है, और सौर ऊर्जा से संचालित वाहन पेश कर वेव मोबिलिटी ने अपनी जगह को मजबूत करने की ओर कदम बढ़ाया है. कंपनी का मानना है कि ‘एवा’ अपनी किफायती कीमत और आधुनिक तकनीक के कारण ग्राहकों को आकर्षित करेगी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Wave Mobility introduces solar-powered EV 'Ava' for Rs 3.25 lakh
Courtesy: Pinteres

नई दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा):  इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता वेव मोबिलिटी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपना सौर ऊर्जा से संचालित इलेक्ट्रिक वाहन ‘एवा’ को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. इस वाहन की शुरुआती कीमत 3.25 लाख रुपये रखी गई है.

‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ में हुआ अनावरण

शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ में तीन सीटों वाले इस अनोखे ईवी को प्रस्तुत किया गया. वेव मोबिलिटी का यह कदम सस्टेनेबल और पर्यावरण अनुकूल यात्रा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है.

खासियतें जो ‘एवा’ को बनाती हैं अलग  

‘एवा’ को विशेष रूप से सौर ऊर्जा से संचालित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इससे न केवल कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलेगी, बल्कि यह लंबी अवधि में ईंधन लागत को भी न्यूनतम करेगा. यह तीन सीटों वाला वाहन छोटे परिवारों और व्यक्तिगत उपयोग के लिए आदर्श विकल्प साबित हो सकता है.

वेव मोबिलिटी का बयान 

वेव मोबिलिटी के एक प्रवक्ता ने कहा, "हमारा लक्ष्य हरित और किफायती यात्रा को प्रोत्साहित करना है. ‘एवा’ के माध्यम से हम सौर ऊर्जा का अधिकतम उपयोग कर पर्यावरण की रक्षा करने की दिशा में काम कर रहे हैं."

ईवी बाजार में बढ़ रही प्रतिस्पर्धा 

भारत में ईवी बाजार तेजी से बढ़ रहा है, और सौर ऊर्जा से संचालित वाहन पेश कर वेव मोबिलिटी ने अपनी जगह को मजबूत करने की ओर कदम बढ़ाया है. कंपनी का मानना है कि ‘एवा’ अपनी किफायती कीमत और आधुनिक तकनीक के कारण ग्राहकों को आकर्षित करेगी.
 

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)