Car Care Tips: जब कार की बैटरी खत्म हो जाती है और कार अचानक से बंद हो जाती है तो उसे जंप स्टार्ट करना पड़ता है. यह कार चलाने के लिए सबसे फास्ट सॉल्यूशन माना जाता है. ऐसा करना बहुत मुश्किल नहीं है, बस थोड़ा-सा काम करना है. इस दौरान कुछ बातों का ख्याल भी रखना होगा. इसके लिए आपको यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि किसी भी प्वाइंट पर आकर बैटरी को नुकसान न पहुंचे.
इसके लिए आपको स्टेप-बाय-स्टेप टिप्स को फॉलो करना होगा. ऐसा करने से आपकी समस्या तुरंत ही ठीक हो जाएगी. तो चलिए जानते हैं कि अगर आपकी कार कभी बैटरी के चलते बंद हो जाए तो आपको क्या करना चाहिए उसे तुरंत स्टार्ट करने के लिए.
आपको एक दूसरी कार चाहिए जिसमें बैटरी सही हो. दोनों कार को आमने-सामने पार्क करें. इन्हें ऐसे खड़ा करें कि दोनों कारों की बैटरी एक-दूसरे के सामने हों. हालांकि, कार एक-दूसरे से टच नहीं होनी चाहिए.
ज्यादातर कारों की बैटरिया इंजन बे में लगी होती हैं. हालांकि, कुछ कारों की बैटरियां इंजन बे में भी अलग-अलग जगहों पर लगी होती हैं. वहां तक पहुंचना कई बार मुश्किल हो जाता है. ऐसे में पहले यह पता लगा लें कि बैटरी और उनके टर्मिनल कहा हैं. बैटरी टर्मिनलों को स्पष्ट रूप से + (पॉजिटिव) और - (नेगेटिव) साइन से ही मार्क करें. इसके लिए टर्मिनलों से जुड़े तारों का कलर देखें. पॉजिटिव टर्मिनल लाल तार से जुड़ा होता है, जबकि नेगेटिव टर्मिनल में काले तार से जुड़ा होता है. जम्पर केबल के क्लैंप भी लाल और काले कलर से कोट होते हैं.
सबसे पहले, जो सही कार है उसका इग्निशन बंद करें. अब, केबल का एक छोर लें और लाल वाले को डेड बैटरी के पॉजिटिव टर्मिनल से कनेक्ट कर दें. काला क्लैंप लें और इसे जमीन पर या प्लास्टिक वाले हिस्से पर रख दें. आपको यह सुनिश्चित करना है कि यह कार के किसी भी मेटल वाले हिस्से को न छू रहा हो. अब, जम्पर केबल का दूसरा छोर लें और लाल क्लैंप को अच्छी बैटरी के पॉजिटिव टर्मिनल से कनेक्ट कर दें. फिर, काले क्लैंप को बैटरी के नेगेटिव टर्मिनल से कनेक्ट करें. ऐसा करने के दौरान यह चेक कर लें कि जम्पर केबल के चारों क्लैंप एक दूसरे को न छू रहे हों. इसके बाद, डेड बैटरी वाली कार के बोनट के नीचे एक बिना पेंट किया हुआ मेटल का टुकड़ा ढूंढें. उसमें बचा हुआ काला क्लैंप लगाएं.
जो सही कार है उसका इंजन ऑन करें. इसे दो या तीन मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें. इससे डेड बैटरी थोड़ी चार्ज हो जाएगी. अब, डेड बैटरी वाली कार को ऑन करने की कोशिश करें. अगर यह तुरंत स्टार्ट नहीं होती है, तो चाबी को बंद करें और फिर 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें जिससे थोड़ी और चार्ज हो जाए. इसके बाद फिर से डेड बैटरी वाली कार को स्टार्ट करने का ट्राई करें. हालांकि, अगर इसके बाद भी कार स्टार्ट नहीं होती है, तो बैटरी को सही कराने की जरूरत है या फिर बदलवाने की जरूरत है.
यह यह तरीका काम करता है और कार स्टार्ट हो जाती है तो जंपर केबल को धमयान से डिस्कनेक्ट कर दें. इसके लिए कार के बोनट के नीचे जो मैटल कनेक्शन से नेगेटिव क्लैंप को हटाएं. फिर पॉजिटिव टर्मिनल से लाल क्लैंप को हटाएं और क्लैंप को एक-दूसरे को छूने न दें. उन्हें क्लैंप को अलग करके ज़मीन पर रखें. अब, सही वाली बैटरी से लाल क्लैंप को हटाएं और आखिरी में काले क्लैंप को हटाएं.