HOLI 2024 : हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि पर होलिका दहन होता है. उसके अगले दिन रंग खेला जाता है. हिंदू धर्म में होली का त्योहार काफी खास होता है. इस दिन लोग एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते हैं. इसके साथ ही रंग भी खेलते हैं. इस पर्व को प्रेम, सद्भावना और भाईचारे का प्रतीक माना जाता है.
साल 2024 में 24 मार्च की रात होलिका दहन होगा. वहीं, इसके अगले दिन 25 मार्च को सुबह 10 बजकर 23 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 2 मिनट तक चंद्रग्रहण लगेगा. हालांकि यह चंद्रग्रहण भारत देश में दिखाई नहीं देने वाला है. इस कारण इसका सूतक काल भी नहीं मान्य होगा. वहीं, ज्योतिष के जानकारों की मानें तो यह होली की पूर्णिमा पर यह चंद्रग्रहण लगभग 100 साल बाद पड़ने जा रहा है. इस कारण चंद्रग्रहण का असर सभी 12 राशियों पर पड़ने वाला है. कुछ के लिए यह ग्रहण शुभ तो कुछ राशि वालों के लिए यह अशुभ फल देने वाला है. आइए जानते हैं कि होली पर पड़ने वाला इस चंद्रग्रहण का किन राशि वालों पर शुभ प्रभाव पड़ने वाला है.
मेष राशि वालों के लिए साल 2024 का पहला चंद्रग्रहण शुभफल देने वाला रहेगा. इस दौरान मेष राशि वालों को अचानक से धन लाभ होगा. पैतृक संपत्ति से भी आपको लाभ मिलने के योग हैं. अगर कहीं पर धन फंसा हुआ है तो वो आपको वापस मिल जाएगा. भौतिक सुख और संपदा में भी वृद्धि के योग हैं. इस दौरान आपके अंदर ऊर्जा और आत्मविश्वास की भी वृद्धि होगी.
तुला राशि वालों के लिए भी चंद्रग्रहण शुभ फल देने वाला रहेगा. इस दौरान भूमि या फिर वाहन की खरीदारी के योग बनेंगे. इसके साथ ही वर्कप्लेस पर आपको प्रमोशन भी मिल सकता है. व्यापार में भी आपको लाभ होगा. आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. धन की आवक बढ़ेगी. पुरानी संपत्ति से भी आपको धन लाभ होने की संभावना है.
कुंभ राशि वालों के लिए भी चंद्रग्रहण शुभ फल देने वाला रहेगा. नौकरी और कारोबार में आपको बढ़ोतरी के अवसर मिलेंगे. आपकी पर्सनैलिटी अच्छी होगी. आर्थिक स्थिति भी मजबूत होने के योग हैं. धन का आगमन होगा. पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं तो आपको धन लाभ होगा. करियर में भी आप नए मुकाम हासिल करेंगे. सुख और सुविधापूर्ण जीवन व्यतीत करेंगे.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.