Planetary Motion : ज्योतिष में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है और बृहस्पति देव गुरु हैं. अभी देव गुरु बृहस्पति मेष राशि में विराजमान हैं. आगामी 13 अप्रैल को सूर्य ग्रह मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे. सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करते ही वे यहां पहले से मौजूद गुरु ग्रह के साथ अपनी युति बनाएंगे.
सूर्य आत्मा के कारक हैं, इसके साथ ही सूर्य व्यक्ति को ऊर्जा और बल प्रदान करते हैं. वहीं, देव गुरु बृहस्पति सुख-समृद्धि, धन-वैभव व मान और सम्मान प्रदान करते हैं. जब गुरु और सूर्य की युति बनती है तो नवम-पंचम योग का निर्माण होता है. यह योग काफी शुभ होता है. सूर्य और गुरु की युति अधिकतर शुभ फल ही प्रदान करती है. अप्रैल 2024 में बनने वाली सूर्य और गुरु की यह युति कई राशि वालों के लिए बेहद ही शुभ रहने वाली है. आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जिनके लिए गुरु और सूर्य की मेष राशि में बनने वाली युति शुभ रहने वाली है.
मेष राशि में ही गुरु और सूर्य की युति बनने जा रही है. यह युति मेष राशि वालों के लिए काफी अच्छी रहने वाली है. इस दौरान मेष राशि वालों को खूब लाभ मिलेगा. लंबे समय से चली आ रहीं परेशानियों का अंत होगा. अगर आप सरकारी क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपको अपार सफलता मिलेगी. सूर्य और गुरु की युति से मेष राशि वालों को पदोन्नति मिल सकती है. इसके साथ ही अधिकारी भी आपसे प्रसन्न रहेंगे. इस दौरान कर्ज से मुक्ति मिलने के योग हैं. अपने बड़ो का आदर करें. आपको पैतृक बिजनेस से भी खूब लाभ मिलेगा.
मिथुन राशि वालों के एकादश भाव में गुरु और सूर्य की यह युति बनेगी. इस दौरान आपकी आय में वृद्धि होगी. इसके साथ ही आपको वित्तीय लाभ भी होगा. वित्तीय मामलों में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे. आय के नए स्रोत मिलेंगे. नौकरी में भी पदोन्नति मिलने के योग हैं. परिवार के साथ भी आप अच्छा समय बिताएंगे. इस दौरान खर्च थोड़ा सा अधिक हो सकता है. समाज में आपको मान-सम्मान बढ़ेगा.
इस राशि में सूर्य और गुरु की युति दशम भाव में हो रही है. इसको करियर और कर्म का भाव माना जाता है.ऐसे में आपको पद-प्रतिष्ठा और सम्मान मिलेगा. इस राशि वालों के जीवन में खूब खुशहाली आएगी. प्रोफेशनल लाइफ में भी आपको फायदा मिलेगा. कार्यस्थल पर भी आपको लाभ होगा. पर्सनल लाइफ भी अच्छी रहेगी.
गुरु और सूर्य की युति सिंह राशि वालों के लिए भी काफी अच्छी रहने वाली है. इस दौरान आप कॉन्फिडेंस से भरपूर रहेंगे. भाग्य भी आपका खूब साथ देगा. आप काफी पॉजिटिव रहेंगे और विद्यार्थियों के लिए भी यह समय काफी अच्छा रहेगा.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.