How to remove vastu dosh at home: वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में कभी-कभी कुछ वस्तुओं को गलत जगह रखने से वास्तु दोष उत्पन्न हो जाता है. जो घर में अकारण कलेश, विवाद का कारण बनता है. लोग यह समझ ही नहीं पाते हैं कि आखिर एकदम से ऐसा क्या हो गया है, जो घर में इतना अधिक विवाद का माहौल हो गया है.
जीवन में सुख और शांति खत्म हो जाती है. घर के सदस्य छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं. इसके साथ ही घर के सदस्यों में अनबन बनी रहती है. आपसी प्रेम और स्नेह भाव की कमी हो जाती है और मन अशांत रहता है. इन सभी समस्याओं का कारण वास्तु दोष हो सकता है. अक्सर लोग इसको नजर अंदाज कर देते हैं. अगर आपके घर में भी सुख और समृद्धि खत्म हो चुकी है तो आप कुछ आसान से उपायों को अपनाकर इस घर में होने वाले कलेश को दूर कर सकते हैं.
निगेटिविटी दूर करेगा यह उपाय- घर की निगेटिविटी दूर करने के लिए आपको मुख्यद्वार पर साफ-सफाई रखनी चाहिए. आपके मेनगेट पर अगर गंदगी होगी तो घर में निगेटिविटी बढ़ेगी और समस्याएं आएंगी. इन समस्याओं से बचने के लिए आपको मुख्यद्वार को साफ-सुथरा रखना है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आएगी और लड़ाई झगड़े खत्म होंगे.
कोने में मत रखें फर्नीचर- घर के लिविंग रूम में आपको कोई भी फर्नीचर कोने में नहीं रखना चाहिए. घर में फर्नीचर को इस तरह से रखें कि लोग आमने-सामने बैठकर बात कर सकें. माना जाता है कि घर के कोनों में फर्नीचर रखने से निगेटिविटी बढ़ती है और घर में विवाद भी बढ़ता है.
दक्षिण-पूर्व दिशा में होना चाहिए किचन- घर का किचन दक्षिण-पूर्व दिशा में होने से घर में सुख और शांति बनी रहती है. इसके साथ ही किचन में वेंटिलेशन की व्यवस्था भी होनी चाहिए. रसोईघर की दीवारों का रंग हल्का ही कराएं. ऐसा करने से घर में सुख-शांति का वास होता है.
बेड के दोनों साइड हो पर्याप्त जगह- वास्तु के अनुसार दक्षिण-पश्चिम दिशा में अगर बेडरूम होता है तो वैवाहिक जीवन में स्थिरता आती है. इसके साथ ही बेड के दोनों पर्याप्त जगह होनी चाहिए. इससे पति और पत्नी के बीच अनबन नहीं होती है और प्यार बना रहता है.
दीवारों का पेंट करते समय रखें ध्यान- घर की दीवारों को पेंट करते समय रंगों का विशेष ध्यान रखें. हल्के नीले, हरे या पेस्टल रंग घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हैं. घर की दीवारों का रंग ज्यादा डार्क नहीं होना चाहिए. दीवारों का रंग डार्क होने से मन अशांत रहता है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.