menu-icon
India Daily

Dhanteras 2023 : धनतेरस पर करें इन चीजों की खरीदारी, 13 गुना बढ़ जाएगी संपत्ति

Dhanteras 2023 : साल 2023 में 10 नवंबर को धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा. मान्यता है कि इस दिन खरीदारी करने से धन 13 गुना बढ़ जाता है. इस दिन कुछ चीजों की खरीदारी काफी शुभ मानी जाती है.

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
Dhanteras 2023 : धनतेरस पर करें इन चीजों की खरीदारी, 13 गुना बढ़ जाएगी संपत्ति

Dhanteras 2023 : धनतेरस का पर्व कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन आयुर्वेद के जनक कहे जाने वाले भगवान धन्वंतरि, कुबेर देव और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. साल 2023 में 10 नवंबर को कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. इस कारण इस दिन धनतेरस मनाया जाएगा. इस दिन लोग सोने और चांदी के बर्तन खरीदते हैं. मान्यता है कि धनतेरस पर खरीदी गई वस्तुओं में 13 गुना वृद्धि होती है. धनतेरस का दिन खरीदारी के लिए काफी उत्तम होता है. इस दिन इन चीजों की खरीदारी काफी शुभ मानी जाती है.

सोना और चांदी

धनतेरस के दिन सोने और चांदी की खरीदारी को काफी शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस दिन आप सोने और चांदी के सिक्के भी खरीद सकते हैं. सोना और चांदी खरीदने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

पीतल के बर्तन

धनतेरस पर धातुओं को घर लाना काफी शुभ माना जाता है. आप इस दिन पीतल की धातु के बर्तनों की खरीदारी कर सकते हैं.

झाड़ू

झाड़ू में माता लक्ष्मी का वास माना जाता है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना काफी शुभ होता है. इस दिन झाड़ू खरीदने के साकीफ लाभ होता है.

गोमती चक्र

गोमती चक्र माता लक्ष्मी को बेहद ही प्रिय है. इस कारण धनतेरस के दिन आपको घर पर गोमती चक्र लाना चाहिए. इसका दीपावली की पूजा में उपायोग करना चाहिए.

धनिया के साबुत दाने

साबुत धनिया का उपयोग माता लक्ष्मी के पूजन में किया जाता है. इस कारण इस दिन साबुत धनिया खरीदकर लाना काफी शुभ माना जाता है. माता की पूजा के बाद आप इस धनिया के बीजों के किसी गमले में उगा सकते हैं. इससे घर में कभी भी धन की कमी नहीं रहती है.

लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति

दीपावली में पूजन के लिए लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की आवश्यकता होती है. आप धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति ले सकते हैं. धनतेरस के दिन लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदना विशेष रूप से फलदायी होता है.

अक्षत

दीपावली की पूजा में उपयोग किए जाने वाले अक्षत की खरीदारी भी इसी दिन करनी चाहिए. अक्षत का अर्थ होता होता, जो टूटा हुआ न हो. शास्त्रों में अन्न और हवन का विशेष महत्व माना जाता है. पूजा के समय चावल या अक्षत चढ़ाना चाहिए. इसे काफी शुभ माना जाता है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.