menu-icon
India Daily

तीसरा विश्व युद्ध, जानलेवा महामारी और एलियंस का हमला...2026 में दुनिया तबाह हो जाएगी! बाबा वेंगा, नास्त्रेदमस और भविष्य मालिका की खौफनाक भविष्यवाणियां

2026 को लेकर बाबा वेंगा, नोस्ट्राडेमस और भविष्य मलिका की कई डरावनी भविष्यवाणियां सामने आई हैं. इनमें एआई से लेकर कई बड़े संघर्ष जैसी बातें शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Baba Vanga's terrifying predictions
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: हर साल की शुरुआत के साथ लोग नई योजनाएं बनाते हैं, लेकिन 2026 को लेकर स्थिति अलग है. बाबा वेंगा, नोस्ट्राडेमस और भविष्य मालिका द्वारा की गई भविष्यवाणियों ने दुनिया को चिंतित कर दिया है. इन तीनों ने अलग-अलग समय में 2026 से जुड़े घटनाओं की ऐसी तस्वीर पेश की है, जिसने लोगों के मन में डर और जिज्ञासा दोनों बढ़ा दिए हैं. खास बात यह है कि कई भविष्यवाणियों में एक जैसा पैटर्न दिखाई दे रहा है.

इन भविष्यवक्ताओं ने तकनीक, मौसम, युद्ध, बीमारियों और अंतरिक्ष से जुड़े कई बड़े बदलावों का संकेत दिया है. कुछ दावे अत्यधिक चौंकाने वाले हैं, जैसे एलियन्स से सामना या एआई द्वारा मानवता को चुनौती. वहीं भविष्य मलिका में बड़े वैश्विक युद्ध और महामारी की चेतावनी दी गई है. हालांकि विशेषज्ञ बताते हैं कि ऐसी किसी भविष्यवाणी की पुष्टि नहीं की जा सकती, लेकिन इनका अध्ययन लोगों के लिए रोचक और सावधान करने वाला हो सकता है.

एआई के नियंत्रण का डर

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार 2026 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रभाव बहुत तेज़ी से बढ़ेगा और यह मानव जीवन के लिए खतरा बन सकता है. उनका दावा था कि एआई का अत्यधिक उपयोग मनुष्य के निर्णयों को प्रभावित करेगा और कई काम मशीनों के हाथ में चले जाएंगे. विशेषज्ञ इस दावे को बढ़ती तकनीक का संकेत मानते हैं, लेकिन किसी बड़े खतरे की पुष्टि नहीं करते.

भूकंप, बाढ़ और जलवायु संकट

बाबा वेंगा ने 2026 में प्राकृतिक आपदाओं में बड़ा उछाल होने की भविष्यवाणी की थी. उन्होंने भूकंप, बाढ़, सुनामी और अत्यधिक गर्मी जैसी परिस्थितियों का जिक्र किया. जलवायु परिवर्तन पर दुनिया पहले ही चिंता जता चुकी है, ऐसे में ये भविष्यवाणियां लोगों को और सतर्क कर देती हैं. वेंगा का मानना था कि धरती के कई हिस्सों में वातावरण अचानक बदल सकता है.

एलियन्स से सामना की भविष्यवाणी

बाबा वेंगा की सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि 2026 में मानवता का सामना बाहरी जीवन से हो सकता है. उनके अनुसार एक विशाल अंतरिक्ष यान पृथ्वी के वातावरण के पास देखा जा सकता है. वैज्ञानिक इस दावे को कल्पना बताते हैं, लेकिन अंतरिक्ष अनुसंधान बढ़ने के कारण लोग इसे दिलचस्प नजरिए से देखते हैं.

भविष्य मलिका: बीमारियां और युद्ध का खतरा

भविष्य मालिका में दावा किया गया है कि 2026 के आसपास एक ऐसी बीमारी फैल सकती है जो कोविड-19 से भी खतरनाक होगी. इसके साथ ही उन्होंने बड़े प्राकृतिक हादसों का भी जिक्र किया. सबसे डरावनी चेतावनी तीसरे विश्व युद्ध की है, जिसमें भारत और कई देशों के बीच बड़ा संघर्ष होने की बात कही गई है. हालांकि इन भविष्यवाणियों की कोई वैज्ञानिक पुष्टि नहीं है.

नोस्ट्राडेमस: सत्ता बदलने और युद्ध की भविष्यवाणी

नोस्ट्राडेमस ने 2026 को लेकर कई संकेत दिए, जिनमें एक प्रसिद्ध व्यक्ति की मौत, एआई के कारण दुनिया की आर्थिक व्यवस्था बदलने और एक बड़े संघर्ष का जिक्र शामिल है. उन्होंने सात महीनों तक चलने वाले युद्ध की बात की, जिसमें दो शक्तिशाली नेता आमने-सामने होंगे. यह भविष्यवाणी भी अस्पष्ट है और किसी विशेष देश या व्यक्ति की ओर संकेत नहीं करती.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.