नई दिल्ली. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर महीने में पांच दिन ऐसे होते हैं, जिनमें किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्यों को करने की मनाही होती है. इस दौरान कोई भी मांगलिक काम नहीं करना चाहिए. इन पांच दिनों को पंचक के नाम से जाना जाता है. इसके साथ ही इस दौरान इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि कोई भी शुभ काम इन दिनों में न ही किया जाए. महीने इन पांच दिनों को काफी अशुभ माना गया है.
अगस्त 2023 में इस दिन से शुरू हो रहे हैं पंचक
पंचांग के अनुसार अगस्त के महीने में पंचक दो अगस्त 2023 दिन बुधवार को रात 11: 26 मिनट से शुरू होने वाले हैं और यह 7 अगस्त 2023 दिन सोमवार को रात्रि 1:43 मिनट पर समाप्त हो जाएंगे.
पंचक में नहीं करने चाहिए ये काम
1- पंचक के दौरान आपको घर की छत नहीं ढलवानी चाहिए. ज्योतिष की मानें तो ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है. इससे कई प्रकार की समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती हैं.
2- इन पांच दिनों में दक्षिण दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए. इस दिशा में यात्रा करना अगर अत्यंत आवश्यक हो तो कुछ कदम पीछे मुड़कर फिर इसी दिशा में यात्रा जारी रख सकते हैं.
3- पंचक के दौरान मुंडन, विवाह, गृह प्रवेश आदि मांगलिक कार्य नहीं करने चाहिए. इन कार्यों को करने से काफी खराब परिणाम भुगतने पड़ते हैं. मान्यता है कि इस अवधि में इन कार्यों को करने से भगवान का आशीर्वाद नहीं मिलता है और नकारात्मक शक्तियों का भी प्रभाव बढ़ जाता है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.