हनुमान जयंती को हनुमान महोत्सव भी कहा जाता है. इस बार हनुमान जयंती 23 अप्रैल 2024 हो मनाई जाएगी. भगवान हनुमान अष्ट चिरंजीवियों में से एक हैं और भगवान श्रीराम के परम भक्त हैं. कहा जाता है कि हनुमान एकमात्र ऐसे भगवान हैं जो आज भी इस धरती पर मौजूद हैं यही वजह है कि लोग इस दिन को हनुमान जन्मोत्सव के तौर पर मनाते हैं.
कब हुआ था राम भक्त हनुमान का जन्म
हनुमान जयंति 2024: दिनांक और समय
इस बार पूर्णिमा तिथि 23 अप्रैल 2024 को सुबह 3:25 पर शुरू होगी और 24 अप्रैल 2024 को सुबह 5:18 पर संपन्न होगी.
हनुमान जयंती का महत्व
हनुमान जयंती का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. भगवान हनुमान का जन्म चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि को हुआ था. हिंदू धर्म के लोग इस दिन को बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं. बजरंगबलि राजा केसरी और माता अंजनी के लाल थे. उन्हें अष्ट चिरंजीवियों में से एक और भगवान शइव का रूद्र अवतार भी कहा जाता है.
इसके अलावा भगवान हनुमान को मारुति नंदन, अंजनी पुत्र, पवन पुत्र हनुमान, संकट मोचन के नाम से भी जाना जाता है जिसका मतलब होता है कि भक्तों के जीवन से कष्ट हरने वाला. हनुमान जी को अष्ट सिद्धि और नव निधि का दाता कहा जाता है. यही नहीं उन्हें ब्रह्मांड का सबसे शक्तिशाली भगवान भी कहा जाता है. सच्चे मन से भगवान हनुमान का पूजन करने वाले भक्त के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और उसके जीवन में सदा धन, यश, सुख समृद्धि रहती है.
हनुमान जयंती पर ऐसे करें भगवान हनुमान का पूजन, मिलेगा मनचाहा फल
हनुमान जयंती पर इस मंत्र का करें जाप
ओम हम हनुमते नम:...