menu-icon
India Daily
share--v1

Video: केजरीवाल की गैरमौजूदगी से पड़ेगा असर? क्या कहते हैं AAP के कुलदीप कुमार

auth-image
India Daily Live

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के चलते इस बार AAP सिर्फ 4 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे नेताओं की गैरमौजूदगी में AAP के लिए अब उसकी सारी ताकत उसका कोर वोटर ही रह गया है. ऐसे में पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे AAP के विधायक कुलदीप कुमार हर दिन खूब पसीना बहा रहे हैं और बीजेपी के विजय रथ को रोकने की कोशिशों में लगे हुए हैं. 

AAP ने अब सिग्नेचर कैंपेन की शुरुआत कर दी है. इससे पहले, AAP ने 'जेल का जवाब वोट से..' कैंपेन चलाया है. इस बारे में कुलदीप कुमार का कहना है कि दिल्ली के लोग सामने आकर अपने मुख्यमंत्री के समर्थन में सिग्नेचर कर रहे हैं. कुलदीप का कहना है कि जिस मुख्यमंत्री ने लोगों को फ्री बिजली, फ्री पानी दिया, उनकी सड़कें बनाएं, अस्पताल खोले और तमाम सुविधाएं दीं, उसे गलत तरीके से जेल डाला गया है. 

बता दें कि इस सीट से लगातार दो बार से जीत रही बीजेपी को हराने के लिए कुलदीप कुमार को AAP ने मैदान में उतारा है. इस सीट पर इस बार कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है और वह कुलदीप कुमार और AAP का समर्थन कर रही है.