Sunday Remedies : हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देव को समर्पित होता है. रविवार का दिन भगवान सूर्य देव को समर्पित होता है. इसके साथ ही इस दिन दिन सूर्यदेव का पूजन विशेष रूप से फलदायी होता है. कुंडली में मजबूत सूर्य जीवन में सुख, संपत्ति, यश की प्राप्ति कराता है. इसके साथ ही सूर्यदेव की कृपा व्यक्ति को निरोगी बनाती है.
ज्योतिष में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है. कुंडली में सूर्य के अशुभ होने से व्यक्ति को मान-सम्मान नहीं मिलता है. इसके साथ ही वह रोगी हो जाता है. सूर्य की अशुभता जीवन में कष्ट और असफलता का कारण बनती है. इस कारण कुछ ऐसे काम हैं, जो आपको रविवार के दिन नहीं करने चाहिए. मान्यता है कि इन कामों को करने से व्यक्ति के जीवन में नकारात्मकता आती है और जीवनभर परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.