Monday Remedies: भगवान भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. मात्र 1 लोटा जल से भगवान आपको जीवन की सारी खुशियां दे सकते हैं. भोलेनाथ भाव के भूखे हैं, भक्त का भाव देख वो उससे प्रसन्न हो जाते हैं और उसकी सारी मनोकामना पूरी कर देते हैं. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. भगवान शिव की इस दिन पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. इस दिन लोग उपवास भी करते हैं. भगवान भोलेनाथ का पूजन व्यक्ति को मान और सम्मान दिलाता है.
सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ का पूजन करने बाद उनको भोग लगाया जाता है. हम आपको कुछ ऐसे भोगों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भगवान भोलेनाथ का बेहद प्रिय हैं. इनको भगवान शिव को अर्पित करने से भक्त की सारी मुरादें पूरी होती हैं.
सूजी का हलवा आप मेवे, घी और सूजी से मिलकर बना सकते हैं. यह हलवा भगवान भोलेनाथ का काफी अधिक पसंद हैं. भगवान भोलेनाथ को हलवे का भोग लगाने से जीवन में सुख और समृद्धि आती है. इसके साथ ही व्यक्ति का मान और सम्मान बढ़ता है. इस भोग से भगवान भोलेनाथ की कृपा हमेशा आपपर बनी रहती है.
सोमवार के दिन भगवान शिव को मालपुए का भोग अर्पित करें. मालपुए के भोग से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और जीवन के सभी कष्टों को मिटा देते हैं.
माखना के सात्विक भोजन माना जाता है. सोमवार के दिन आप मखाने की खीर बनाकर भगवान भोलेनाथ को अर्पित कर सकते हैं. इस प्रसाद को भोलेनाथ को लगाने के बाद आप इसे घर के सदस्यों में भी वितरित कर सकते हैं.
सूखे मेवे, दूध, चीनी और साबूदाने को मिलाकर आप खीर तैयार कर सकते हैं. इसका भोग लगाने से भगवान भोलेनाथ बड़ी से बड़ी समस्या को दूर कर देते हैं.
भोलेनाथ को ठंडाई काफी अधिक पसंद है. आप सोमवार के दिन ठंडाई को भोग लगा सकते हैं. इसमें आप भांग भी डाल सकते हैं पर ध्यान रखें कि भांग पड़ी हुई ठंडाई पूरी भोलेनाथ को समर्पित कर दें. इसको स्वयं ग्रहण न करें. भांग आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है. इस कारण आपको इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.