menu-icon
India Daily
share--v1

Mahashivratri 2024 : अपार धन देते हैं महाशिवरात्रि के ये 8 उपाय

Mahashivratri 2024 : फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन विशेष रुप से फलदायी होता है. महाशिवरात्रि के दिन कुछ आसान से उपायों को करने से धन संबंधी परेशानियां दूर की जा सकती हैं. इसके साथ ही कर्ज से भी मुक्ति पाई जा सकती है. 

auth-image
India Daily Live
lord shiva
Courtesy: pexels

Mahashivratri 2024 : महाशिवरात्रि को फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के समापन व चतुर्दशी की शुरुआत के समय पर मनाया जाता है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन किया जाता है. भगवान शिव की उपासना मोक्ष प्रदान करती है. भगवान भोलेनाथ का पूजन जीवन में आने वाली हर प्रकार की समस्या को दूर करके सुख प्राप्त कराता है. भगवान भोलेनाथ की पूजा समस्त पापों का नाश करने वाली मानी जाती है. भगवान शिव काल के भी काल हैं. वे महाकाल हैं. इस कारण भोलेनाथ के पूजन से अकाल मृत्यु का भी भय नहीं रहता है. 

शिव पुराण में भगवान शिव की महिमा, स्वरूप और ज्योतिर्लिंगों का विस्तार से वर्णन किया गया है. देवों के देव महादेव के पूजन और उनको प्रसन्न करने के उपायों का भी जिक्र इस ग्रंथ में मिलता है. इसके साथ ही जीवन में चल रहीं समस्याओं की मुक्ति के लिए भी इस ग्रंथ में कुछ उपायों को बताया गया है. इन्हीं में धन प्राप्ति के उपायों के बारे में भी बताया गया है. शिवरात्रि का पर्व काफी महत्वपूर्ण होता है. इस दिन धन प्राप्ति के लिए किए गए उपाय व्यक्ति को धनवान बनाते हैं. आइए जानते हैं कि इस दिन धन प्राप्ति के लिए कौन से उपायों को किया जा सकता है. 

धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय

  • महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को भस्म अवश्य अर्पित करें. भोलेनाथ को भस्म चढ़ाने से वे प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि और धन-संपदा प्रदान करते हैं. 
  • इस दिन 21 बेल पत्रों पर 'ओम नमः शिवाय' लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें. इससे आपकी सभी इच्छाएं पूरी होंगी. 
  • एक लोटे में पानी लें और इसमें काले तिल डालकर महादेव को अर्पित करें. इस दौरान ओम नमः शिवाय का जाप करते रहें. 
  • शिवरात्रि पर कनेर का पुष्प भोलेनाथ को अर्पित करें. ऐसा करने से धनलाभ होता है. 
  • महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ का ध्यान करते हुए मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं. इससे धन के भंडार भरते हैं. 
  • महाशिवरात्रि के दिन गरीबों, असहायों को भोजन कराएं. ऐसा करने से भी धन प्राप्ति के योग बनते हैं. 
  • शमी पत्र और चमेली के फूल से भोलेनाथ का पूजन करें. इससे धन-संपदा का आशीर्वाद मिलता है. 
  • महाशिवरात्रि पर शाम को शिव मंदिर में देसी घी का दीपक जलाने से धन संबंधी समस्या दूर होती है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.