menu-icon
India Daily

Vivah Muhurat 2025: जल्दी करिए! 8 जून के बाद थमेगी शहनाइयों की गूंज, जानें कब तक नहीं होंगे विवाह

अगर आप 2025 में शादी की योजना बना रहे हैं, तो अब देर ना करें. अगला शुभ मुहूर्त सीधा 15 नवंबर के बाद आएगा. ऐसे में घर के बड़े-बुजुर्गों से सलाह लें और जल्द से जल्द तिथि पक्की करें, ताकि शुभ कार्य समय रहते हो सके.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Vivah Muhurat 2025
Courtesy: Pinterest

Vivah Muhurat 2025: भारत में शादियों का मौसम किसी त्योहार से कम नहीं होता. हर गली, हर मोहल्ले में बैंड-बाजे की गूंज, हल्दी और मेहंदी की खुशबू और रिश्तेदारों की चहलकदमी माहौल को खास बना देती है. लेकिन अगर आप या आपके परिवार में शादी की तैयारी चल रही है, तो ये खबर जरूर पढ़ें!

2025 में शादी के लिए अब बहुत कम समय बचा है क्योंकि आने वाले दिनों में विवाह समारोहों पर लंबा ब्रेक लगने वाला है. जी हां, पंचांग के अनुसार 8 जून के बाद शादी-ब्याह पर विराम लग जाएगा, जो करीब 5 महीने तक चलेगा. ऐसे में जिन घरों में शादी की योजना बन रही है, उन्हें जल्द निर्णय लेना होगा.

8 जून के बाद लगेगा ब्रेक, जानें क्यों नहीं होंगे विवाह

हिंदू धर्म में विवाह संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त और ग्रहों की स्थिति का विशेष ध्यान रखा जाता है. 12 जून 2025 को गुरु ग्रह अस्त हो जाएगा, जो विवाह जैसे मांगलिक कार्यों के लिए अशुभ माना जाता है. जब तक गुरु ग्रह उदय नहीं होता, तब तक विवाह समारोह नहीं होते. इस बार गुरु 9 जुलाई तक अस्त रहेगा. लेकिन इसके बाद 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी से चातुर्मास की शुरुआत हो जाएगी, जो 1 नवंबर तक चलेगा. चातुर्मास के दौरान भी विवाह और अन्य शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं. इस प्रकार 8 जून से 15 नवंबर तक विवाह नहीं हो सकेंगे.

मई और जून के बचे हुए शुभ विवाह मुहूर्त

अगर आपके घर में शादी की तैयारी हो रही है, तो आपके पास अब सिर्फ कुछ ही शुभ तिथियां बची हैं:

मई के विवाह मुहूर्त;

  1. 20 मई
  2. 22 मई
  3. 23 मई
  4. 24 मई
  5. 27 मई
  6. 28 मई

जून के विवाह मुहूर्त;

  • 1 जून
  • 2 जून
  • 4 जून
  • 5 जून
  • 7 जून
  • 8 जून

इस प्रकार जून में कुल 6 और मई में 6 दिन मिलाकर कुल 12 शुभ मुहूर्त ही शेष हैं. अगर आप 2025 में शादी की योजना बना रहे हैं, तो अब देर ना करें. अगला शुभ मुहूर्त सीधा 15 नवंबर के बाद आएगा. ऐसे में घर के बड़े-बुजुर्गों से सलाह लें और जल्द से जल्द तिथि पक्की करें, ताकि शुभ कार्य समय रहते हो सके.