Sukra Gochar: ज्योतिष में शुक्र ग्रह को धन, वैभव, ऐश्वर्य, लव और लग्जरी लाइफ का कारक माना जाता है. इसके साथ ही शुक्र ग्रह को सुख और संपदा का भी कारक माना जाता है. आगामी 25 अप्रैल को शुक्र ग्रह मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करने वाले है. शुक्र के मेष राशि में प्रवेश करने से कई राशि वालों का भाग्योदय हो जाएगा.
जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो इससे कुछ राशि वालों को बंपर लाभ तो कुछ को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है. शुक्र ग्रह आगामी 25 अप्रैल को मेष राशि में गोचर करेंगे तो इसका असर कुछ राशि वालों पर काफी शुभ तो कुछ पर थोड़ा परेशानी लाने वाला हो सकता है. आइए जानते हैं कि शुक्र का गोचर किन राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है.
मेष राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर काफी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान आपको करियर में नई उपलब्धियां देखने को मिलेंगी. सामाजिक पद और प्रतिष्ठा बढ़ेगी. विद्यार्थियों के लिए भी समय अच्छा रहेगा. धन आगमन को नए मार्ग बनेंगे.
मिथुन राशि वालों के लिए भी यह गोचर काफी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान आपको हर क्षेत्र में मनचाही सफलता देखने को मिलेगी. इसके साथ धन और संपत्ति में वृद्धि होगी. प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद सुलझेंगे. पारिवारिक जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी. घर में मांगलिक कार्यों का आयोजन होगा. आय के नए स्रोत बनेंगे.
वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी. नौकरीपेशा वालों को पदोन्नति मिल सकती है. धन लाभ होने के योग हैं. इसके साथ ही व्यापार में भी वृद्धि होगी. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान होगा. नौकरी और व्यवसाय में तरक्की मिलेगी.
तुला राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर काफी अच्छा रहने वाला है. आपको शत्रु पराजित होंगे. कोर्ट और कचहरी के मामलों से मुक्ति मिलने के योग हैं. इसके साथ ही भौतिक सुख और सुविधाओं में वृद्धि होगी. आय में भी वृद्धि होने के योग हैं. महत्वपूर्ण कार्य सफल होंगे.
नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. नए कार्यों की शुरुआत के लिए समय उत्तम है. मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी. इसके साथ ही धन संबंधी समस्याओं का समाधान होगा. आय के नए स्रोत बनेंगे. वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी. लव लाइफ भी अच्छी रहने वाली है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.