menu-icon
India Daily

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर पहले इन देवताओं को बांधें राखी, सभी संकटों से मिलेगी मुक्ति

Raksha Bandhan: रक्षाबंधन इस बार एक नहीं बल्कि दो दिन का मनाया जाएगा, क्योंकि 30 अगस्त को भद्रा का साया पड़ रहा है इसी के चलते ये 31 अगस्त को मनाया जाएगा.

auth-image
Edited By: Vaishnavi Dwivedi
Raksha Bandhan 2023:  रक्षाबंधन पर पहले इन देवताओं को बांधें राखी, सभी संकटों से मिलेगी मुक्ति

नई दिल्ली: हिंदू धर्म में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) का त्यौहार बेहद ही खास माना जाता है, इसे हर साल श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. भाई-बहन का ये त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. रक्षाबंधन इस बार एक नहीं बल्कि दो दिन का मनाया जाएगा, क्योंकि 30 अगस्त को भद्रा का साया पड़ रहा है इसी के चलते ये 31 अगस्त को मनाया जाएगा.

अगर 31 अगस्त के शुभ मुहूर्त की बात करें तो, ये सुबह 05:50 मिनट से लेकर शाम 06:03 मिनट तक रहेगा. इसी खास समय आपको अपने भाई के हाथों पर राखी बांधनी हैं, जिससे आपके बीच का प्यार हमेशा बरकरार रहे.

जानकारी के लिए बता दें, भाईयों की कलाई पर ये पवित्र धागा बांधने से पहले बहनों को भगवान के हाथों पर राखी बांधनी चाहिए, जिससे आपका रिश्ता हमेशा प्यार से भरा रहे. तो आइए जानते हैं किन- किन देवताओं को रक्षाबंधन के दिन बहनों को भाई से राखी बांधने से पहले राखी बांधनी चाहिए.

गणपति  जी को बांधे राखी 

25_08_2022-ganesh_murti
 

इस खास दिन भगवान गणपति को सबसे पहले राखी बांधनी चाहिए, क्योंकि उनकी पूजा सभी मांगलिक कार्य में सबसे पहले की जाती है.

भगवान शिव को बांधे राखी

bhagwan-shiv-stotra
 

श्रावण मास का महीना भगवान शिव का माना जाता है, ऐसे में ये त्यौहार भी इसी महीने पड़ता है. तो इसलिए बहनों को भगवान शिव को राखी जरूर बांधनी चाहिए.

हनुमान जी के हाथों में बांधे राखी

Hanuman-Ji-scaled
 

हनुमान जी को रुद्रावतार भी कहा जाता है, जब देव सोते हैं, तो शिव जी भी कुछ समय बाद सो जाते हैं और उस दौरान भगवान मारुती सृष्टि का संचालन करते हैं. ऐसे में इस महीने हनुमान जी की पूजा-अर्चना का खास महत्व है. इसलिए आपको भाईयों की कलाई पर राखी बांधने से पहले संकट मोचन को राखी बांधनी चाहिए.  

श्रीकृष्ण को बांधे राखी

Lord-Krishna-1
 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शिशुपाल का वध करते समय भगवान श्रीकृष्ण के हाथ से खून की धारा बहने लगी थी, जिसे रोकने के लिए द्रौपदी ने अपनी साड़ी का पल्लू फाड़कर भगवान कृष्ण के हाथ में बांध दिया था. 

ऐसे में राखी का त्यौहार कहीं न कहीं लल्ला से भी जुड़ा हुआ है. इसलिए इस खास मौके को और भी खास बनाने के लिए भाई से पहले कान्हा जी को राखी बांधे. 

यह भी पढ़ें :  Money Dream: सपने में धन का मिलना किस ओर करता है इशारा, शुभ है या अशुभ ?