Mangal-Surya Yuti : ज्योतिष की मानें तो जब भी किसी राशि में कोई दो या दो से अधिक ग्रह गोचर करते हैं तो वे अपनी युति बनाते हैं. इस युति का असर हर राशि के जातकों पर पड़ता है. किसी के लिए यह अच्छा तो कुछ राशि के जातकों के लिए यह खराब भी होता है.
बीते 17 सितंबर 2023 को ग्रहों के राजा सूर्य ने कन्या राशि में प्रवेश किया था. इस राशि में ग्रहों के सेनापति कहे जाने वाले मंगल पहले से ही विद्यमान थे. इस कारण मंगल और सूर्य ग्रह की युति बन गई है. इस युति के प्रभाव से कई राशि वालों की लाइफ में शुभ और कइयों की लाइफ में अशुभ फल देखने को मिल रहे हैं. वहीं, यह युति तीन राशियों के जातकों को काफी धन लाभ दे रही है.
मेष राशि- इस राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं. इस कारण मंगल और सूर्य की कन्या राशि में बनी युति आपके जीवन में खुशहाली लाएगी. इसके साथ ही इस दौरान आपकी आय में भी वृद्धि होगी. आपके विरोधी परास्त होंगे. वर्कप्लेस पर आपको कई नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. धन की आवक बढ़ेगी. इस अवधि में आपको वाहन प्रयोग में सावधानी बरतनी है.
कर्क राशि- इस राशि के जातकों के लिए भी मंगल और सूर्य की कन्या राशि में बनने वाली युति लाभकारी रहेगी. इस दौरान आपको साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. नौकरी पेशा की तलाश कर रहे जातकों को कोई अच्छी खबर मिल सकती है. संतान पक्ष से आपको शुभ समाचार मिल सकता है. व्यापारियों के लिए यह अवधि लाभकारी साबित हो सकती है.
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वालों के लिए मंगल और सूर्य की युति काफी फायदेमंद रहने वाली है. इस दौरान आपके अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं. किसी निवेश से भी लाभ मिल सकता है. उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा. अटके हुए धन की आपको प्राप्ति हो सकती है. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. इसके साथ ही आपकी कार्यशैली में भी सुधार होगा.