ENG Vs IND

Ram Lalla Surya Tilak: कैसे सूरज की किरणें कर रही हैं रामलला का तिलक? देखिए तस्वीरें

Ram Lalla Surya Tilak: रामनवमी के मौके पर अयोध्या के भव्य रामलला मंदिर में दिव्य नजारा देखने को मिला. रामलला की तिलक सूर्य ने किया है. ऐसे लग रहा है कि भगवान राम के मस्तक से तेजस्वी किरणें निकल रही हैं. अयोध्या में यह भव्य नजारा देखकर भक्तों ने राम नाम के जयकारे लगाए.

Imran Khan claims
ANI

Ram Lalla Surya Tilak: अयोध्या में आज रामलला का दिव्य सूर्य अभिषेक होगा, जो 4 मिनट का होगा. पूरी अयोध्या समेत देश और विदेश में मौजूद रामलला के भक्त इस दिव्य अभिषेक के दर्शन के लिए पूरी तरह तैयार है. भगवान सूर्य की किरणें रामलला का सूर्याभिषेक कर रही हैं, तिलक लगा रही हैं.

रामलला का बहुप्रतीक्षित 'सूर्य अभिषेक' दोपहर 12:3 से शुरू हुआ. इस दौरान सूर्य की किरणें रामलला के माथे पर 75 मिमी का 'तिलक' बनाती नजर आईं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (CBRI), रूड़की के वैज्ञानिकों ने सूर्य की गति के आधार पर समय की गणना की है.

ट्रस्ट ने कहा कि रामलला का 'सूर्य अभिषेक' हाई क्वालिटी वाले दर्पण और लेंस के साथ एक ऑप्टोमैकेनिकल सिस्टम का यूज करके किया गया है. ट्रस्ट ने बताया कि सूर्य की किरणें सबसे पहले मंदिर की सबसे ऊपरी मंजिल पर लगे एक दर्पण पर पड़ीं, फिर तीन लेंसों की मदद से, उन्हें मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचने से पहले मंदिर की दूसरी मंजिल पर लगे दूसरे दर्पण की ओर डायरेक्ट किया गया, जिससे ये रामलला के मस्तक तक पहुंची.

केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (CBRI), रूड़की के साइंटिस्ट 'सूर्य अभिषेक' की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अयोध्या में डेरा डाले हुए हैं. CBRI के डायरेक्टर प्रोफेसर प्रदीप कुमार रामंचरला और प्रोफेसर देवदत्त घोष इस पूरी प्रक्रिया पर नजर रही.

India Daily