menu-icon
India Daily

Nostradamus Prediction: दुनिया भर में हिंदू धर्म का होगा 'राज', रूस भी करेगा प्रचार, पाकिस्तान का युद्ध में होगा सत्यानाश!

Nostradamus Prediction: भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल बेहद तनावपूर्ण बना हुआ है. इसी बीच दुनिया के सबसे मशहूर भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की एक पुरानी भविष्यवाणी एक बार फिर चर्चा में आ गई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Nostradamus Prediction
Courtesy: Pinterest

Nostradamus Prediction: इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल बेहद तनावपूर्ण बना हुआ है. दुनिया भर के एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि आने वाले समय में ये दोनों देश आमने-सामने युद्ध के मैदान में उतर सकते हैं. सिर्फ यही नहीं, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे कई एशियाई देशों में भी असंतोष और अशांति का माहौल देखा जा रहा है. यूरोप के हालात भी ठीक नहीं हैं, जबकि यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है.

इसी बीच दुनिया के सबसे मशहूर भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की एक पुरानी भविष्यवाणी एक बार फिर चर्चा में आ गई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.

भारत-पाकिस्तान युद्ध 

नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की थी कि भारत को अपनी सेना मजबूत करनी चाहिए, वरना उसका दुश्मन  उसे आश्चर्यचकित कर सकता है. उन्होंने संकेत दिए कि भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध की स्थिति बन सकती है, अगर समय रहते सावधानी नहीं बरती गई.

भीषण गर्मी और जलवायु संकट

नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की थी कि साल 2025 में भीषण गर्म हवाएं चलेंगी और दुनिया जलवायु परिवर्तन से बुरी तरह प्रभावित होगी. खासकर यूरोप में इसका असर बहुत ज्यादा दिखाई देगा.

हिंदू धर्म और भारत का वैश्विक उत्थान

सबसे दिलचस्प और चौंकाने वाली बात यह है कि नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों में हिंदू धर्म के उत्थान और भारत के विश्वगुरु बनने की बात भी कही गई है. उन्होंने लिखा है कि:

  • एक महान हिंदू नेता दक्षिण भारत से उभरेगा, जो पूरी दुनिया पर असर डालेगा.
  • यह नेता गुरुवार के दिन को पवित्र मानेगा और पूजा-पाठ से जुड़ा रहेगा.
  • यह दक्षिण भारतीय नेता शांति के साथ-साथ शत्रुओं का सफाया भी करेगा.
  • भारत की संस्कृति, योग और वेदांत पूरी दुनिया में फैलेंगे.
  • रूस जैसे शक्तिशाली देश भी हिंदू धर्म को अपनाने में आगे आएंगे.

नास्त्रेदमस की कविता का संकेत

उन्होंने अपनी एक कविता (Quatrain 95, Century III) में लिखा:
'The creed of the Moor will perish,
Followed be another more popular still,
The Dnieper will be the first to relish,
The wisdom which imposes its will.'

इसका मतलब निकाला जा रहा है कि एक पुराना धर्म खत्म होगा और उसकी जगह एक नया, ज्यादा लोकप्रिय धर्म उभरेगा और यह धर्म हिंदू संस्कृति से जुड़ा होगा. नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी साफ कहती है कि 21वीं सदी भारत की होगी. भारत न सिर्फ एक ताकतवर देश के रूप में उभरेगा, बल्कि उसकी संस्कृति, ज्ञान और दर्शन पूरी दुनिया में फैलेगा. योग और वेदों की बातें हर कोने में सुनाई दें.