menu-icon
India Daily

'आरंभ है प्रचंड...', कश्मीर में बर्फ में जवानों के साथ पूर्व बीजेपी चीफ ने बनाई रील, वीडियो सामने आने के बाद क्यों भड़का विपक्ष?

यह विवाद एक बार फिर बीजेपी और विपक्ष के बीच तनाव को उजागर करता है. रविंदर रैना की रील ने जहां कुछ लोगों का ध्यान खींचा, वहीं इसने बीजेपी की छवि पर सवाल भी खड़े किए हैं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
BJP leader Ravinder Raina
Courtesy: Social Media

जम्मू-कश्मीर के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष और बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रविंदर रैना एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में, उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक रील पोस्ट की, जिसमें वह बर्फ में दौड़ते नजर आ रहे हैं. उनके साथ कम से कम पांच सशस्त्र सुरक्षाकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में रविंदर रैना और अन्य लोग मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड में फिल्म 'गुलाल' का गाना 'आरंभ है प्रचंड' बज रहा है. रील के साथ कैप्शन में केवल "जय हिंद" लिखा गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह से भी कम समय बाद पोस्ट किया गया, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. इस रील ने विपक्षी नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया को जन्म दिया है. 

पहलगाम हमले के बाद रील पर उठे सवाल

पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश शोक में डूबा हुआ है. इस बीच, रविंदर रैना की रील ने विपक्षी नेताओं को नाराज कर दिया है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, "पूरा देश पहलगाम हमले के बाद शोक में है. किसी ने अपने जवान बेटे को खोया, किसी ने पिता को, किसी ने अपने पति को और ये व्यक्ति मौज-मस्ती के मूड में है? रील बना रहा है? सुरक्षाकर्मियों का दुरुपयोग कर रहा है? इतनी बेशर्मी कहां से आती है? क्या असंवेदनशीलता बीजेपी का चरित्र है?" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से इस मामले पर चुप्पी तोड़ने की मांग की.

विपक्षी नेताओं की तीखी टिप्पणियां

इस बीच शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस रील को "रील गेम ऑन पॉइंट" करार दिया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "अगर इतनी सुरक्षा मिली हो, तो एक रील तो बनती है. सुरक्षा बल बाद में सीमाओं की रक्षा करेंगे, बीजेपी वालों को बचाना ज्यादा जरूरी है.

वहीं, कांग्रेस की केरल इकाई ने इस रील को एक्स पर साझा करते हुए कहा, "बीजेपी नेता या फर्जी पीएमओ अधिकारियों को तो ऐसी सुविधाएं मिलती हैं. लेकिन जहां 2000 से ज्यादा पर्यटक आते हैं, वहां एक भी पुलिस या सैन्यकर्मी तैनात नहीं था. एक भी गोली जवाब में नहीं चली."

सुरक्षाकर्मियों के दुरुपयोग का आरोप

विपक्षी दलों ने रविंदर रैना पर सुरक्षाकर्मियों का दुरुपयोग करने का गंभीर आरोप लगाया है. कांग्रेस से जुड़े कई सोशल मीडिया हैंडल्स ने इस रील की कड़ी निंदा की और बीजेपी की असंवेदनशीलता पर सवाल उठाए. हालांकि, रविंदर रैना ने अभी तक इन आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया है.