menu-icon
India Daily

मंगलवार को भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना रूठ सकते हैं बजरंगबली, टूट पड़ेगा मुसीबतों का पहाड़!

मंगलवार का दिन शक्ति, साहस और समर्पण का दिन है. यदि हम बजरंगबली की कृपा चाहते हैं तो मंगलवार को उपवास रखें, श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें और उपरोक्त गलतियों से बचें. इन छोटी-छोटी बातों का पालन कर आप अपने जीवन में सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि बनाए रख सकते हैं.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Hindu beliefs
Courtesy: P

हिंदू धर्म में सप्ताह के प्रत्येक दिन का एक विशेष महत्व होता है, और मंगलवार का दिन विशेष रूप से हनुमान जी यानी बजरंगबली को समर्पित माना जाता है. इस दिन व्रत, उपवास, पूजन और मंत्र जाप करने से भक्तों को बल, बुद्धि, साहस और स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है. लेकिन यह दिन जितना पुण्यदायी है, उतना ही संवेदनशील भी.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार को कुछ विशेष कार्य करने से बजरंगबली रुष्ट हो सकते हैं, जिससे जीवन में अचानक दुर्भाग्य, क्लेश और मानसिक तनाव बढ़ सकता है. इसलिए यह जानना अत्यंत आवश्यक है कि मंगलवार को किन बातों से बचना चाहिए ताकि हनुमान जी की कृपा बनी रहे.

1. मांसाहार और मदिरा से परहेज
मंगलवार के दिन मांस, मछली और शराब का सेवन वर्जित माना गया है. हनुमान जी ब्रह्मचारी और सात्विक प्रवृत्ति के देवता हैं. ऐसे में इस दिन मांसाहार करना उन्हें अप्रसन्न कर सकता है. इससे परिवार में कलह, बीमारियां और आर्थिक संकट उत्पन्न हो सकते हैं.

2. बाल कटवाना और नाखून काटना
कुछ परंपराओं में यह माना जाता है कि मंगलवार को बाल कटवाने या नाखून काटने से व्यक्ति की आयु और सौभाग्य पर बुरा असर पड़ता है. यह दिन ऊर्जा और क्रियाशीलता का प्रतीक है, ऐसे में शरीर के किसी अंग को काटना ऊर्जा को कम करने का संकेत माना जाता है.

3. ऋण लेना या धन खर्च करना
मंगलवार को उधार लेना अथवा किसी को उधार देना आर्थिक नुकसान और कर्ज में डूबने का कारण बन सकता है. मान्यता है कि इस दिन लिया गया कर्ज जल्दी उतरता नहीं और व्यक्ति दीर्घकाल तक आर्थिक तनाव से घिरा रह सकता है.

4. पति-पत्नी के बीच झगड़े
मंगलवार को घर में झगड़ा, विशेष रूप से पति-पत्नी के बीच कलह, गृह शांति को भंग कर सकता है. यह दिन शक्ति और संयम का प्रतीक है, इसलिए इस दिन शांति और समझदारी बनाए रखना आवश्यक होता है.

मंगलवार का दिन शक्ति, साहस और समर्पण का दिन है. यदि हम बजरंगबली की कृपा चाहते हैं तो मंगलवार को उपवास रखें, श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें और उपरोक्त गलतियों से बचें. इन छोटी-छोटी बातों का पालन कर आप अपने जीवन में सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि बनाए रख सकते हैं. ध्यान रखें, हनुमान जी भक्तों से जल्दी प्रसन्न होते हैं, लेकिन गलत कार्यों से नाराज भी हो सकते हैं.