menu-icon
India Daily
share--v1

पुरुषोत्तम मास में जरुर करें तुलसी की पूजा, महावरदान की होगी प्राप्ति

मलमास यानी पुरुषोत्तम मास का पवित्र मास कल यानी 18 जुलाई से शुरु हो रहा है वहीं इस मलमास का समापन 16 अगस्त को होगा. इस पवित्र मास में पूजा पाठ और धार्मिक कार्य बहुत ही लाभकारी होता है.

auth-image
Vineet Kumar
पुरुषोत्तम मास में जरुर करें तुलसी की पूजा, महावरदान की होगी प्राप्ति

नई दिल्ली :  मलमास यानी पुरुषोत्तम मास का पवित्र मास कल यानी 18 जुलाई से शुरु हो रहा है वहीं इस मलमास का समापन 16 अगस्त को होगा. इस पवित्र मास में पूजा पाठ और धार्मिक कार्य बहुत ही लाभकारी होता है. इस मास में भगवान विष्णु की पूजा लाभकारी होता है और भगवान विष्णु को प्रसन्न करना है तो पहले मां तुलसी की पुजा करनी ही होगी. तो आइए जानते हैं कि इस पावन मास में तुलसी पुजा के लिए क्या-क्या करें.

सुख-शांति और समृद्धि की होगी वृद्धि

सनातन परंपरा में तुलसी का बड़ा ही महत्व है. पुरुषोत्तम मास को पूजा के लिए सबसे पवित्र मास माना जाता है. इस मास में भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है. तुलसी को भगवान विष्णु की प्रिया के रुप में भी जाना जाता है. यहीं कारण हैं कि भगवान विष्णु तुलसी की पूजा से प्रसन्न होते हैं. इस मास में प्रतिदिन तुलसी की पूजा करने और जल अर्पित करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि की वृद्धि होती है.

जानें, तुलसी की ऐसे करें पूजा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पुरुषोत्तम मास में तुलसी की पूजा लाभकारी होता है. भगवान विष्णु को लगाए जाने वाले सभी प्रसाद में तुलसी पत्र का प्रयोग जरुर से करना चाहिए. महिलाओं को तुलसी की पुजा के दौरान अपने बालों को बांध करके करना चाहिए. शाम के समय पूजा करते समय तुलसी की प्ररिक्रमा जरुर करें साथ ही तुलसी की पूजा के समय लाल चुनरी भी चढ़ानी चाहिए. तुलसी की पूजा के समय ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करें. 

इसे भी पढ़ें-  Raksha Bandhan 2023 : 30 या 31 अगस्त, जानें कब है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त