इस साल मार्गशीर्ष अमावस्या 19 नवंबर की रात से 20 नवंबर 2025 तक मनाई जा रही है. हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष मास की अमावस्या को बहुत पुण्यदायी माना जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी और पितरों की पूजा का विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस तिथि पर किए गए छोटे-छोटे उपाय भी जीवन से धन की कमी, आर्थिक तंगी और नकारात्मकता दूर कर देते हैं. ज्योतिष शास्त्र और पुराणों में मार्गशीर्ष अमावस्या को 'महालक्ष्मी अमावस्या' भी कहा जाता है.
इस दिन मां लक्ष्मी बहुत जल्दी प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर धन-धान्य की वर्षा करती हैं. आइए जानते हैं 9 आसान और प्रभावशाली उपाय जो आप घर पर ही कर सकते हैं:
तुलसी माला से करें मंत्र जाप
सुबह स्नान कर शुद्ध होकर तुलसी की माला से 108 बार मां लक्ष्मी का मूल मंत्र “ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः” का जाप करें. जाप के बाद माला को पूजा स्थल पर ही रखें.
लक्ष्मी सूक्त या श्री सूक्त का पाठ
शाम के समय दीपक जलाकर श्री सूक्त या लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें. इससे घर में स्थायी धन की वृद्धि होती है.
कमल का फूल चढ़ाएं
मां लक्ष्मी को कमल का फूल बहुत प्रिय है. इस दिन लाल कमल या कमलगट्टे की माला मां लक्ष्मी को अर्पित करें.
गरीब कन्या या ब्राह्मण को भोजन कराएं
अमावस्या के दिन 5 या 11 गरीब कन्याओं या जरूरतमंदों को खीर या हलवा खिलाएं और दक्षिणा दें. यह उपाय धन आगमन के द्वार खोलता है.
गाय की सेवा और गुड़-चना खिलाएं
शाम को गाय को गुड़ और चना खिलाएं और उसकी परिक्रमा करें. गौ माता की कृपा से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
घर में गंगाजल का छिड़काव
पूरे घर में गंगाजल मिला पानी छिड़कें. इसके बाद नमक के पानी से पोछा लगाएं. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
रात में दीपदान करें
शाम को घर के मुख्य द्वार पर और तुलसी के पास घी का दीपक जलाएं. दीपक जलाते समय मां लक्ष्मी से धन-वृद्धि की प्रार्थना करें.
पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं
सुबह या शाम पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें और 7 परिक्रमा करें. पितृ दोष दूर होता है और धन लाभ होता है.
रात को सोते समय यह छोटा उपाय
सोने से पहले अपने तकिए के नीचे 11 गोमती चक्र या 5 कौड़ियां लाल कपड़े में बांधकर रखें. अगले दिन इन्हें पूजा घर में रख दें. ये सभी उपाय बहुत सरल हैं और इन्हें कोई भी व्यक्ति पूरे श्रद्धा भाव से कर सकता है.