menu-icon
India Daily

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति के दिन क्यों खाए जाते हैं तिल लड्डू? शनि देव और सूर्य देवता से जुड़ी है परंपरा

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है. इस दिन का विशेष महत्व है, क्योंकि इसे पवित्र नदियों में स्नान और दान का दिन माना जाता है. खासतौर पर इस दिन तिल का दान बहुत पुण्यकारी होता है. मकर संक्रांति पर हर घर में तिल के लड्डू बनाए जाते हैं और इन्हें भगवान सूर्य को भेंट दिया जाता है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Makar Sankranti 2025
Courtesy: Pinterest

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति, हिंदू धर्म का एक खास त्योहार है. इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम और खुशी के साथ मनाया जाता है. इस साल मकर संक्रांति 14 जनवरी, मंगलवार को मनाई जाएगी, जब भगवान सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे. मकर संक्रांति पर तिल-गुड़ के लड्डू बनाना और खाना विशेष महत्व रखता है. जानिए इसके पीछे के कारण:

मकर संक्रांति के दिन तिल और गुड़ के लड्डू बनाना और उनका दान करना बेहद पुण्यकारी माना जाता है. इसके पीछे एक पौराणिक कथा भी जुड़ी हुई है. कहते हैं कि एक बार सूर्य देव अपने पुत्र शनि से बहुत क्रोधित हो गए थे और उन्होंने अपने तेज से शनि देव का घर जलाकर नष्ट कर दिया. इसके बाद शनिदेव ने सूर्य देव से माफी मांगी और उनका क्रोध शांत हुआ. तब सूर्य देव ने शनिदेव से कहा कि जब भी वह मकर राशि में प्रवेश करेंगे, तब उनका घर खुशियों और समृद्धि से भर जाएगा.

क्यों तिल के लड्डू?

जब सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तो शनिदेव ने उन्हें तिल और गुड़ का प्रसाद दिया,. पौराणिक कथा के अनुसार, शनि देव ने सूर्य देव की पूजा काले तिल से की, क्योंकि उनका कुंभ राशि वाला घर जलने के बाद वहां केवल काले तिल ही सुरक्षित रहे थे. तभी से यह मान्यता बन गई कि मकर संक्रांति के दिन तिल और गुड़ के लड्डू बनाकर खाने से सूर्य देव का आशीर्वाद मिलता है, साथ ही शनि देव का भी आशीर्वाद मिलता है.

आध्यात्मिक रूप से भी तिल और गुड़ के लड्डू खाने का महत्व है. तिल को शुद्धता और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है, जबकि गुड़ को मीठा आशीर्वाद माना जाता है. मकर संक्रांति पर तिल और गुड़ का सेवन करने से शारीरिक और मानसिक शांति मिलती है.

स्वास्थ्य लाभ

तिल और गुड़ के लड्डू स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं. तिल में कैल्शियम, लोहा और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर को ताजगी और ऊर्जा देते हैं. गुड़ में आयरन और विटामिन होते हैं, जो शरीर को डिटॉक्स करने और ऊर्जा देने में मदद करते हैं. सर्दी के मौसम में यह दोनों ही चीजें शरीर को गर्मी प्रदान करती हैं और स्वास्थ्य को मजबूत बनाती हैं.

तिल का दान

मकर संक्रांति के दिन तिल का दान बहुत पुण्यकारी माना जाता है. इस दिन तिल का दान करने से सभी पापों का नाश होता है और जीवन में खुशहाली आती है. तिल का दान करने से सूर्य और शनिदेव का आशीर्वाद मिलता है, जिससे व्यक्ति के जीवन में सफलता और समृद्धि आती है.

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.   theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.