Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी से पहले घर लाएं ये शुभ चीजें, बना रहेगा भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद!
Janmashtami: धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, जन्माष्टमी से पहले कुछ खास और पवित्र वस्तुओं को घर लाना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से न केवल आपको भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होता है, बल्कि घर में सुख, शांति और समृद्धि भी आती है.
Krishna Janmashtami 2025: हर साल पूरे देश में बड़े से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है. इस दिन भक्त व्रत रखते हैं और झांकियां सजाते हैं, मंदिरों में भजन-कीर्तन करते हैं. इसके साथ रात 12 बजे भगवान कृष्ण की पूजा करते हैं.
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, जन्माष्टमी से पहले कुछ खास और पवित्र वस्तुओं को घर लाना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से न केवल आपको भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होता है, बल्कि घर में सुख, शांति और समृद्धि भी आती है. आइए जानते हैं वे चीजें क्या हैं.
लड्डू गोपाल की बाल रूप मूर्ति
जन्माष्टमी से पहले भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप, लड्डू गोपाल की सुंदर मूर्ति घर लाना बहुत शुभ माना जाता है. अगर इसे घर के मंदिर में स्थापित किया जाए और विधिवत पूजा की जाए, तो घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
मोर पंख
मोर पंख भगवान कृष्ण के मुकुट का एक हिस्सा हैं और उन्हें बहुत प्रिय हैं. इन्हें घर लाकर पूजा स्थल या मुख्य द्वार पर रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर के वास्तु दोष भी दूर होते हैं.
गाय और बछड़े की मूर्तियां
कृष्ण का गायों से गहरा संबंध है. जन्माष्टमी के अवसर पर गाय और बछड़े की मूर्ति लाना एक शुभ संकेत माना जाता है. इन्हें घर में रखने से समृद्धि आती है और संतान सुख का मार्ग प्रशस्त होता है. पूजा स्थल पर धातु की मूर्ति रखना शुभ होता है.
माखन-मिश्री
भगवान कृष्ण को माखन और मिश्री बहुत प्रिय हैं. जन्माष्टमी से पहले इन्हें घर लाकर भोग लगाना चाहिए. इन्हें प्रेम, मधुरता और भक्ति का प्रतीक माना जाता है. पूजा में इनका प्रयोग करने से भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
पीले वस्त्र
भगवान कृष्ण को पीला रंग बहुत प्रिय है. जन्माष्टमी से पहले घर में पीले वस्त्र जैसे पर्दे, चादरें या पूजा सामग्री लाना शुभ माना जाता है. इससे देवी लक्ष्मी की कृपा भी मिलती है और घर में आर्थिक समृद्धि आती है.
शंख
शंख की ध्वनि नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने वाली मानी जाती है. जन्माष्टमी से पहले घर में शंख लाकर पूजा स्थल में रखें और नियमित रूप से इसका प्रयोग करें. इससे घर का वातावरण शुद्ध और ऊर्जावान बना रहता है.
और पढ़ें
- पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी कर पंजाब के गैंगस्टरों को करते थे सप्लाई, पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार, 7 पिस्तौल बरामद
- चलती थार के छत पर चढ़ी लड़की, बारिश के साथ बनाने लगी Video, अब खोज रही पुलिस
- 'टाइट कपड़े पहनाए, दर्द में डॉक्टर से नहीं मिलने दिया...', प्रोड्यसूर ने प्रेग्नेंसी में इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ किया ऐसा बर्ताव