menu-icon
India Daily

इस साल बसंत पंचमी पर पड़ रहा गजकेसरी योग, इन 4 राशियों पर लक्ष्मी करेंगी बंपर धनवर्षा

इस साल बसंत पंचमी बहुत खास होने वाली है. 23 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को यह त्योहार गजकेसरी योग में मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास की शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि 22 जनवरी की रात से शुरू होकर 23 जनवरी को प्रमुख रहेगी.

antima
Edited By: Antima Pal
इस साल बसंत पंचमी पर पड़ रहा गजकेसरी योग, इन 4 राशियों पर लक्ष्मी करेंगी बंपर धनवर्षा
Courtesy: x

Basant Panchami 2026: इस साल बसंत पंचमी बहुत खास होने वाली है. 23 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को यह त्योहार गजकेसरी योग में मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास की शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि 22 जनवरी की रात से शुरू होकर 23 जनवरी को प्रमुख रहेगी. इस दिन देवी सरस्वती की पूजा की जाती है, जो ज्ञान, विद्या, संगीत और कला की देवी हैं. बच्चे, छात्र और कलाकार इस दिन विशेष पूजा करते हैं.

इस साल बसंत पंचमी पर पड़ रहा गजकेसरी योग

इस बार का योग दुर्लभ है. चंद्रमा मीन राशि में होगा और गुरु (बृहस्पति) कर्क राशि में स्थित रहेगा. चंद्रमा से चौथे स्थान पर गुरु की मौजूदगी से गजकेसरी योग बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र में गजकेसरी योग को बहुत शुभ माना जाता है. यह योग धन, सफलता, बुद्धि, प्रसिद्धि और सुख-समृद्धि लाता है. इस दिन सरस्वती पूजा के साथ गजकेसरी का प्रभाव कई राशियों पर विशेष कृपा बरसाएगा.

किन 4 राशियों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?

मेष राशि

नौकरी और व्यापार में अच्छे अवसर मिल सकते हैं. धन संबंधी फैसले फायदेमंद साबित होंगे. कर्ज और अनियंत्रित खर्चों से राहत मिलेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और नए स्रोत से कमाई के रास्ते खुलेंगे.

कर्क राशि

करियर या बिजनेस में तरक्की के संकेत मजबूत हैं. आर्थिक हालात सुधरेंगे. पैसा आसानी से आएगा. निवेश या पुराने कामों से लाभ होगा. परिवार में खुशहाली बनी रहेगी.

कन्या राशि

धन लाभ के योग बन रहे हैं. नए निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है. घरेलू जीवन सुखमय रहेगा. बेरोजगार लोगों को जल्द अच्छी जॉब मिलने की संभावना है. मेहनत का फल मिलेगा.

मीन राशि

आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार होगा. बैंक बैलेंस बढ़ेगा. आय के नए स्रोत खुलेगा. करियर और व्यापार में प्रगति के मजबूत संकेत हैं. मानसिक शांति और आत्मविश्वास बढ़ेगा.

यह योग सिर्फ इन राशियों तक सीमित नहीं है, लेकिन इन पर विशेष प्रभाव रहेगा. बसंत पंचमी पर सरस्वती मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगेगी. सुबह जल्दी उठकर सफेद या पीले वस्त्र पहनकर पूजा करें. पीले फूल, किताबें, वाद्य यंत्र चढ़ाएं. 'या कुन्देन्दु तुषारहार धवला...' मंत्र का जाप करें. ज्योतिषियों का कहना है कि इस दिन किए गए प्रयास लंबे समय तक फल देंगे. छात्र परीक्षा में सफलता पा सकते हैं. अगर आप इन राशियों में से हैं, तो इस शुभ योग का पूरा फायदा उठाएं.