Choti Diwali 2025: छोटी दिवाली पर क्यों जलाया जाता है गाय के गोबर का दीया? यमराज देते हैं ये आशीर्वाद
Gaye Ke Gobar: माना जाता है कि ये दीये नेगेटिव एनर्जी को दूर करते हैं और घर में सुख-शांति लाते हैं. इस दिन दक्षिण दिशा में जलाए जाने वाले ये दीये यमराज को समर्पित होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिवाली पर गाय के गोबर के दीये क्यों जलाए जाते हैं?
Choti Diwali 2025: दिवाली से एक दिन पहले मनाई जाने वाली छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन गाय के गोबर के दीये जलाने की पुरानी परंपरा है. माना जाता है कि ये दीये नेगेटिव एनर्जी को दूर करते हैं और घर में सुख-शांति लाते हैं.
इस दिन दक्षिण दिशा में जलाए जाने वाले ये दीये यमराज को समर्पित होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिवाली पर गाय के गोबर के दीये क्यों जलाए जाते हैं?
गाय के गोबर का दिया
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, छोटी दिवाली पर जलाए जाने वाले गाय के गोबर के दीये नेगेटिव एनर्जी को दूर करते हैं. इन दीयों का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है. अगर आप छोटी दिवाली पर गाय के गोबर के छोटे दीये जलाते हैं, तो चार दीये जलाएं. हालांकि, अगर चार के लिए जगह कम है, तो सिर्फ एक ही काफी होगा. इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है.
यमराज देते हैं आशीर्वाद
माना जाता है कि इस दिन गाय के गोबर के दीये जलाने से नरक जाने का डर कम होता है. नरक चतुर्दशी पर, यमराज उन लोगों को आशीर्वाद देते हैं जो गाय के गोबर के दीये जलाते हैं और उनसे वादा करते हैं कि उन्हें नरक के दरवाजे से नहीं गुजरना पड़ेगा.नरक चतुर्दशी पर, दक्षिण दिशा में गाय के गोबर के दीये जलाए जाते हैं, क्योंकि दक्षिण दिशा यमराज की होती है. इससे नेगेटिविटी दूर होती है और घर में शांति और खुशी आती है.
भगवान कृष्ण ने नरकासुर का किया था वध
कहानी के अनुसार, कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को भगवान कृष्ण ने नरकासुर का वध किया था, जिसने 16,000 राजकुमारियों को कैद कर रखा था. उन्होंने उन्हें आजाद कराया और बाद में उनसे शादी कर ली. नरकासुर के वध के बाद, हर जगह रोशनी फैल गई और लोगों ने खुशी में दीये जलाए. यह परंपरा तब से चली आ रही है. गाय के गोबर के दीये जलाना सिर्फ एक परंपरा ही नहीं है, बल्कि अंधेरे पर रोशनी की जीत का प्रतीक भी है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
और पढ़ें
- Chhattisgarh Railway Track Accident: इयरफोन लगाने की वजह से नहीं सुनाई दी ट्रेन हार्न, ट्रैक क्रास करते समय हुई युवक की मौत
- OnePlus 13 Dhanteras Offer: दिवाली पर सबसे कम कीमत में OnePlus 13 खरीदने का मौका, ₹15000 से भी ज्यादा का डिस्काउंट
- Samay Raina Video: स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना ने उड़ाया संजय दत्त का मजाक, नशे में गाली देने वाला वीडियो किया रिक्रिएट