Chhath Puja 2025 Samagri List: छठ पूजा 2025 का शुभ पर्व इस साल 25 अक्टूबर (शनिवार) यानि कल से शुरू हो रहा है. यह भारत के सबसे पवित्र और लोकआस्था से जुड़े त्योहारों में से एक है, जो सूर्य देव और छठी मैया की आराधना को समर्पित है. चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व नहाय-खाय से शुरू होकर उषा अर्घ्य के साथ समाप्त होता है. बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई इलाकों में यह पर्व अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है.
छठ पूजा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आस्था, संयम और सामाजिक एकता का प्रतीक है. इस पर्व को विधि-विधान से सम्पन्न करने के लिए पूजा सामग्री का पहले से तैयार होना आवश्यक है. अगर आप भी छठ व्रत कर रहे हैं या घर में इसकी तैयारी कर रहे हैं, तो यह पूरी छठ पूजा सामग्री लिस्ट आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगी. इससे पूजा के दौरान किसी चीज की कमी नहीं होगी.
पहला दिन – नहाय-खाय: 25 अक्टूबर (शनिवार)
दूसरा दिन – खरना: 26 अक्टूबर (रविवार)
तीसरा दिन – संध्या अर्घ्य: 27 अक्टूबर (सोमवार)
चौथा दिन – उषा अर्घ्य व पारण: 28 अक्टूबर (मंगलवार)
इस दिन घर की साफ-सफाई की जाती है और व्रती महिलाएं पवित्र स्नान के बाद सात्विक भोजन ग्रहण करती हैं. पारंपरिक रूप से लौकी-चना दाल और चावल का प्रसाद तैयार किया जाता है. यही दिन व्रत की शुरुआत मानी जाती है, जब व्रती चार दिनों के कठिन तप की तैयारी करती हैं.
सामान्य पूजन सामग्री;
केला, अमरूद, सेब, नारियल
नींबू, पपीता, गन्ना (दो जोड़े)
सिंघाड़ा, शरीफा, बेल, नारंगी
छठ पूजा में हर सामग्री का अपना विशेष धार्मिक महत्व होता है. गंगाजल पवित्रता का प्रतीक है, वहीं बांस की सुप और डलिया से अर्घ्य चढ़ाना पारंपरिक आस्था से जुड़ा है. समय से पहले पूजा सामग्री जुटा लेने से व्रत के दौरान किसी प्रकार की असुविधा नहीं होती और पूजा विधि पूरी श्रद्धा के साथ संपन्न होती है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें