Budh Gochar 2023: ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति के माध्यम से आने वाले भविष्य की कल्पना कर सकते हैं. इसके माध्यम से किसी भी राशि के जातकों के भविष्य होने वाली घटनाओं के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसे में ग्रहों का एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करने का प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों पर पड़ता है.
यह प्रभाव कुछ राशि वालों के लिए शुभ तो कुछ राशि वालों के लिए अशुभ होता है. प्रत्येक ग्रह एक निश्चित अवधि के लिए एक राशि में रहता है. इसके बाद वह दूसरी राशि में प्रवेश कर जाता है. ग्रहों के राजकुमार बुध किसी भी राशि में 27 दिनों तक ही रहते हैं. इसके बाद वे दूसरी राशि में प्रवेश कर जाते हैं. बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क, संवाद और व्यापार आदि का कारक माना जाता है. आगामी 1 अक्टबूर 2023 को बुध, कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. बुध, कन्या राशि के स्वामी भी हैं. ऐसे में उनका अपनी ही राशि में प्रवेश करना कुछ राशि वालों के जीवन को काफी अधिक प्रभावित करने वाला है.
अक्टूबर के माह में बुध सिर्फ राशि परिवर्तन ही नहीं नक्षत्र परिवर्तन भी करेंगे. आगामी 07 अक्टूबर को बुध स्वाति नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 31 अक्टूबर को वे विशाखा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे. इस अवधि में कुछ राशि वालों पर बुधदेव पर कृपा बनी रहेगी. आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जिनको इस दौरान लाभ होने वाला है.
मिथुन राशि वालों के सुख के भाव में बुध प्रवेश करेंगे. बुध का कन्या राशि में गोचर मिथुन राशि वालों की सुख-सुविधा में वृद्धि करेगा. रुका हुआ धन वापस मिलने के योग हैं. नौकरी में आपको लाभ मिलेगा. लव लाइफ अच्छी रहेगी. इस अवधि में आप भूमि और वाहन की खरीदारी कर सकते हैं.
बुध का यह गोचर कन्या राशि में ही होगा.बुध, कन्या राशि के स्वामी भी हैं. कन्या राशि में बुध उच्च होते हैं और अपनी राशि में के जातकों को वे काफी लाभ प्रदान करते हैं. बुधदेव की कृपा से आपको कार्यों में सफलता मिलेगी. व्यापारियो को भी लाभ मिलेगा.
इस राशि के जातकों की कुंडली के छठवें और नौवें भाव के स्वामी बुध हैं. त्रिकोण के स्वामी होने के कारण बुध इस राशि वालों के लिए कारक हैं. इसी भाव में बुध उच्च होकर गोचर कर रहे हैं. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. नौकरी और कारोबार को लेकर आपको लंबी दूरी की यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. विदेश यात्रा के योग भी बन रहे हैं. आपको इस दौरान काफी तरक्की मिलेगी.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.