Black Magic Signs: कभी-कभी जीवन में सब कुछ सामान्य चलते हुए भी अचानक समस्याएं बढ़ने लगती हैं स्वास्थ्य बिगड़ना, मानसिक बेचैनी, बार-बार दुर्घटनाएं होना या काम बनते-बनते बिगड़ जाना. अगर आपके साथ भी ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं और उनकी कोई स्पष्ट वजह नजर नहीं आ रही, तो सावधान हो जाइए. हो सकता है कि यह किसी नकारात्मक ऊर्जा या काला जादू का असर हो.
भारतीय परंपरा और तंत्र विद्या में काले जादू (ब्लैक मैजिक) को बहुत प्रभावशाली माना गया है. मान्यता है कि ईर्ष्या, द्वेष या दुर्भावना रखने वाले लोग इसका इस्तेमाल किसी को नुकसान पहुंचाने या मानसिक रूप से कमजोर करने के लिए करते हैं. ऐसे में जरूरी है कि समय रहते इसके संकेतों को पहचाना जाए और बचाव के उपाय किए जाएं.
1. बिना वजह बीमार रहना
अगर आप लगातार डॉक्टरों के इलाज के बावजूद बीमार रहते हैं और रिपोर्ट्स नॉर्मल आती हैं, तो ये संकेत हो सकता है.
2. डरावने सपने आना
रोज रात को डरावने सपनों का आना या किसी छाया का अनुभव होना काले जादू का इशारा हो सकता है.
3. बार-बार आर्थिक नुकसान
बिना कारण व्यापार या नौकरी में घाटा होना, पैसा रुक जाना या खर्च अचानक बढ़ जाना भी संकेत हो सकते हैं.
4. अचानक रिश्तों में दरार
घर में बिना वजह झगड़े होना, रिश्तों में तनाव बढ़ना भी नकारात्मक ऊर्जा का असर माना जाता है.
5. आत्मविश्वास में गिरावट
खुद पर से विश्वास उठ जाना, काम में मन न लगना और हर वक्त उदासी रहना.
6. चीजों का बार-बार टूटना
घर में कांच, बिजली के उपकरण या मोबाइल जैसी चीजों का बार-बार टूटना.
7. पूजा-पाठ में मन न लगना
अगर पहले आप पूजा करते थे और अब मन नहीं लगता, तो यह चेतावनी हो सकती है.
8. आंखों के नीचे काले घेरे
नींद पूरी होने के बावजूद आंखों के नीचे गहरे काले घेरे बन जाना.
9. सिर भारी रहना या चक्कर आना
लगातार सिर भारी महसूस होना या चक्कर आना, जबकि डॉक्टर कोई बीमारी न बताए.
10. घर में अजीब सी आवाजें या घटनाएं
अचानक से दरवाजों का खुलना-बंद होना, दीयों का बुझ जाना या अजीब सी गंध आना.
नोट: यहां दी गई तमाम जानकारी अलग-अलग मान्यताओं पर आधारित से ली गई हैं. इंडिया डेली इनकी पुष्टी नहीं करता है.