menu-icon
India Daily

आमदनी होगा या नुकसान? हथेली में खुजली किस चीज के लिए देता है संकेत, हो रहा है तो जान लें

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो हथेली में खुजली होना त्वचा की एलर्जी, ड्रायनेस, या स्किन इन्फेक्शन की वजह से भी हो सकता है. लेकिन धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से यह एक रोचक और चर्चित संकेत बना हुआ है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Palm Itching Meaning
Courtesy: Pinterest

Astrology Belief: कभी आपकी हथेली में अचानक से खुजली होने लगी है और आपको किसी ने कहा हो कि पैसे आने वाले हैं? भारतीय परंपरा और लोक मान्यताओं में हथेली में खुजली को केवल एक सामान्य शारीरिक प्रतिक्रिया नहीं माना जाता, बल्कि इसे भविष्य की घटनाओं से जोड़कर देखा जाता है. खासकर धन लाभ या हानि से जुड़ी कई मान्यताएं आमतौर पर प्रचलित हैं.

हथेली में खुजली का संबंध सिर्फ शारीरिक कारणों से ही नहीं, बल्कि ज्योतिष और हस्तरेखा शास्त्र में इसे भविष्य संकेत के रूप में भी देखा गया है. आइए जानते हैं कि अगर आपकी दाहिनी या बायीं हथेली में खुजली हो रही है तो इसका क्या मतलब होता है.

दाहिनी हथेली में खुजली: होगा धन लाभ?

मान्यताओं के अनुसार अगर किसी पुरुष की दाहिनी हथेली में खुजली होती है तो यह शुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ होता है कि जल्द ही धन आगमन हो सकता है वेतन बढ़ना, अचानक पैसा मिलना या व्यापार में लाभ जैसी संभावनाएं बनती हैं. वहीं, महिलाओं के लिए यह संकेत उलटा माना गया है. महिलाओं की दाहिनी हथेली में खुजली हो तो इसे धन हानि का संकेत माना जाता है.

बायीं हथेली में खुजली: नुकसान की आशंका या लाभ?

अगर किसी पुरुष की बायीं हथेली में खुजली हो रही है तो यह धन हानि का संकेत माना जाता है. किसी पुराने निवेश में घाटा, खर्चों का अचानक बढ़ जाना या आर्थिक तंगी जैसी स्थितियां बन सकती हैं. वहीं, महिलाओं के लिए बायीं हथेली में खुजली शुभ मानी जाती है. इससे उनके लिए किसी बड़ी आमदनी या गिफ्ट मिलने की संभावना बताई जाती है.

क्या कहता है विज्ञान?

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो हथेली में खुजली होना त्वचा की एलर्जी, ड्रायनेस, या स्किन इन्फेक्शन की वजह से भी हो सकता है. लेकिन धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से यह एक रोचक और चर्चित संकेत बना हुआ है.

नोट: यहां दी गई तमाम जानकारी अलग-अलग मान्यताओं पर आधारित से ली गई हैं. इंडिया डेली इनकी पुष्टी नहीं करता है.