जनवरी के महीने में है ये बड़े त्योहार- व्रत, देखें पूरी लिस्ट
Princy Sharma
2025/12/29 15:25:19 IST
जनवरी 2026
जनवरी 2026 का महीना धार्मिक, आध्यात्मिक और राष्ट्रीय दृष्टि से बेहद खास रहने वाला है। इस महीने मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, गुप्त नवरात्रि और वसंत पंचमी जैसे बड़े पर्व पड़ रहे हैं.
Credit: Pinterestमाघ मास प्रारंभ
3 जनवरी 2026 से माघ मास प्रारंभ होगा फिर 1 फरवरी 2026 को रहेगा. इस महीने गंगा स्नान, दान, जप-तप और कल्पवास का विशेष महत्व
Credit: Pinterestमकर संक्रांति
14 जनवरी को मकर संक्रांति त्योहार मनाया जाएगा. सूर्य देव धनु से मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इसे उत्तरायण भी कहा जाता है.
Credit: Pinterestमौनी अमावस्या
18 जनवरी 2026 को मौनी अमावस्या है. माघ मास की सबसे पुण्यकारी अमावस्या है. इस दिन गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान-दान का महत्व है.
Credit: Pinterestमाघ गुप्त नवरात्रि
19 से 28 जनवरी 2026 तक माघ गुप्त नवरात्रि रहेगी. यह देवी दुर्गा की दस महाविद्याओं की साधना का पर्व है.
Credit: Pinterestवसंत पंचमी
23 जनवरी 2026 को वसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा. यह मां सरस्वती की पूजा का विशेष दिन है. यह विद्या, बुद्धि और कला के लिए शुभ तिथि है.
Credit: Pinterest1- 10 जनवरी
3 जनवरी को पौष पूर्णिमा, शाकंभरी जयंती, माघ मास प्रारंभ, 5 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती, 6 जनवरी को सकट चौथ, सौभाग्यसुंदरी व्रत है.
Credit: Pinterest11-20 जनवरी
13 जनवरी को लोहड़ी, 15 जनवरी को षटतिला एकादशी, माघ बिहु, मट्टू पोंगल, 16 जनवरी को मासिक शिवरात्रि, शुक्र प्रदोष, शबे मेराज, 18 जनवरी को मौनी अमावस्या और 19 जनवरी को माघ गुप्त नवरात्रि प्रारंभ है
Credit: Pinterest21- 30 जनवरी
22 जनवरी को गणेश जयंती, रामलला प्रतिष्ठा दिवस, 23 जनवरी को वसंत पंचमी, सरस्वती जयंती, सुभाष चंद्र बोस जयंती25 जनवरी को रथ सप्तमी, नर्मदा जयंती, 29 जनवरी: जया एकादश, 30 जनवरी: प्रदोष व्रत है
Credit: Pinterest