menu-icon
India Daily

Aja Ekadashi 2025: घर में बढ़ गई है परेशानियां? तो अजा एकादशी पर आजमाएं ये खास उपाय; भगवान विष्णु की बनी रहेगी कृपा!

Aja Ekadashi 2025: सिद्धांत है कि अजा एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और पापों से मुक्ति मिलती है. ऐसे शुभ अवसर पर अगर कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो साधक को लक्ष्मी नारायण की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Aja Ekadashi 2025
Courtesy: Pinterest

Aja Ekadashi 2025: हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अजा एकादशी का व्रत रखा जाता है. ऐसे में 2025 में यह व्रत 19 अगस्त को रखा जाएगा. इस दिन श्री हरि का जन्म होता है और इस दिन श्री हरि विष्णु और माता लक्ष्मी की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है. 

सिद्धांत है कि अजा एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और पापों से मुक्ति मिलती है. ऐसे शुभ अवसर पर अगर कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो साधक को लक्ष्मी नारायण की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है. साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि भी बनी रहती है. तो आइए जानते हैं अजा एकादशी के दिन क्या उपाय करें.

अजा एकादशी के दिन करें ये उपाय

उपाय के तौर पर सबसे पहले अजा तिथि के दिन एक पत्ता लें और उस पर रोली या कुमकुम लगाकर भगवान विष्णु के श्री चरणों में प्रणाम करें. इसके बाद पूरे विधि-विधान से श्री हरि की पूजा करें और उस पत्ते को अपने घर की अर्थी में रखें. सिद्धांत यह है कि इस उपाय से व्यापार और कारोबार में बिक्री बढ़ती है.

शंख और गाय के दूध से अभिषेक करें

यदि कोई मनोकामना समय पर पूरी नहीं हो रही है, तो अजा एकादशी के दिन भगवान विष्णु का दक्षिण विद्या शंख और गाय के दूध से अभिषेक करें. सिद्धांत यह है कि ऐसा करने से श्री हरि प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है.

पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाए

भगवान विष्णु पीपल के पेड़ पर निवास करते हैं. ऐसे में अजा एकादशी के दिन पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाया जाता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से सभी देवी-देवता आपके साथ होते हैं और व्यक्ति पर अपनी कृपा भी बरसाते हैं. इतना ही नहीं, कहा जाता है कि पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से पितृदोष भी दूर होता है.

केसर में गुलाब जल 

इसके अलावा, अपने घर और जीवन में सुख-समृद्धि पाने के लिए अजा तिथि के दिन पीले चंदन या केसर में गुलाब जल मिलाकर अपने आभूषणों पर तिलक लगाएं. यह कार्य प्रतिदिन करें. कहा जाता है कि ऐसा करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और जीवन में खुशियाँ बनी रहती हैं.

पीले वस्त्र धारण करें

अगर आप किसी संत से जुड़े हैं, तो आज के दिन की बात करें तो सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और पीले वस्त्र धारण करें. फिर विष्णु मंदिर में जाकर अपने हाथों से पीले फूलों से विष्णुजी की रक्षा करें. श्री हरि के मंत्र का जाप करें और मोक्ष प्राप्ति की प्रार्थना करें. सिद्धांत यह है कि इस उपाय से संत से संबंधित मंत्रों का दोष दूर हो जाता है.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.