Vastu Tips: ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनको अपनाकर कोई भी व्यक्ति धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा पा सकता है. इन उपायों को करने से व्यक्ति धीरे-धीरे अमीर बन जाता है. अगर आप भी धन की कमी से जूझ रहे हैं तो सुबह-सुबह कुछ आसान से उपायों को कर सकते हैं. कई बार ऐसा होता है कि कड़ी मेहनत करने के बाद भी हम जो चाह रहे होते हैं, वह हमें मिल नहीं पाता है.
घर में उपस्थित नकारात्मक चीजों की वजह से भी कभी-कभी आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपायों को बताया गया है, जिन्हें अगर आप सुबह-सुबह करेंगे तो इनसे आपको आर्थिक समस्याओं से निजात मिल जाएगा. आइए जानते हैं कि वे कौन से उपाय हैं, जो व्यक्ति को धनवान बना सकते हैं.
घर में कई बार नेगेटिव एनर्जी का वास होता है, जो आपको आगे बढ़ने से रोकती है. ऐसे में निगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए आप पानी में नमक मिलाकर पोंछा लगा सकते हैं. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव खत्म हो जाता है और तरक्की मिलने लगती है.
तरक्की के लिए घर में रोज सुबह और शाम को दीप प्रज्ज्वलित करें. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास हो जाता है. घर में पूजा सही ढंग से करने पर जीवन के दुख और दर्द से मुक्ति मिलती है. इसके साथ ही धन संबंधी समस्या दूर होती है.
धनवान बनने के लिए आप भगवान विष्णु को प्रसन्न करें. इसके लिए नियमित केले के पेड़ का पूजन करें. हर गुरुवार को केले के पेड़ का पूजन करना चाहिए. सुबह के समय केले के पेड़ के सामने एक घी का दीपक जलाना चाहिए. इससे आर्थिक समस्याओं दूर होती हैं.
सुबह और शाम के समय तुलसी का पूजन करना शुभ होता है. तुलसी माता को लक्ष्मी देवी का रूप माना गया है. इस कारण पूजन करने से समस्याओं का अंत होता है. शुक्रवार का व्रत रखने और लक्ष्मी सूक्तम का पाठ करने से भी आर्थिक समस्याओं से निजात मिल जाता है.
प्रतिदिन सूर्य का अर्घ्य देने से भी कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत होता है. इससे आर्थिक स्थिति अच्छी होती है. मान-सम्मान और पद प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी. इससे आपके जीवन की आर्थिक समस्याओं का भी अंत हो जाता है.
गंदगी वाले घर में माता लक्ष्मी कभी नजर भी नहीं डालती हैं. इस कारण घर को साफ सुथरा रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है और आर्थिक समस्याओं का समाधान होता है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.