menu-icon
India Daily

सप्ताह में इस दिन भूलकर भी न कटवाएं दाढ़ी, बाल और नाखून 

Astro Tips: हिंदू धर्म में सप्ताह के सात दिनों का अपना अलग ही महत्व होता है.हर दिन का प्रतिनिधित्व कोई न कोई ग्रह करता है.शास्त्रों में बाल और नाखूनों को कटवाने के लिए कुछ निश्चित दिन बनाए गए हैं. इसके अलावा किसी भी दिन बाल, नाखून या फिर दाढ़ी कटाने से दुर्भाग्य का सामना करना पड़ सकता है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
hair cut
Courtesy: pexels

Astro Tips: हिंदू धर्म में सभी कामों को करने के लिए एक निश्चित समय और नियम बनाया गया है. पुराणों के अनुसार कुछ कामों को विशेष दिनों पर ही करना चाहिए. निश्चित समय पर सही काम करने से शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं. शास्त्रों में हर दिन का अपना एक अलग ही महत्व बताया गया है. हर दिन प्रतिनिधित्व कोई न कोई ग्रह अवश्य करता है. इस कारण सप्ताह के सभी दिन दाढ़ी और बाल कटवाने के लिए शुभ नहीं माने जाते हैं. 

मान्यता है कि कुछ ऐसे दिन होते हैं, जिनमें नाखून, या दाढ़ी कटवाना शुभ नहीं माना जाता है. अगर आप गलत दिन पर बाल या फिर दाढ़ी कटवाते हैं तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इससे आपके जीवन में आर्थिक तंगी आती है. आइए जानते हैं कि सप्ताह किन दिनों पर बाल और दाढ़ी कटवाने चाहिए.

सोमवार को नहीं कटवाने चाहिए बाल 

सोमवार का दिन चंद्रमा को समर्पित होता है. चंद्रमा मां, संतान और स्वास्थ्य का कारक माना जाता है. सोमवार को बाल और नाखून काटने से मानसिक तनाव बढ़ता है और इसे शुभ नहीं माना गया है. 

मंगलवार को होता है यह असर

धार्मिक मान्याताओं के अनुसार यह दिन मंगल ग्रह से संबंधित होता है. इस दिन नाखून या बाल अथवा दाढ़ी कटवाने से क्रोध बढ़ता है. इसके साथ ही मान्यता है कि इस दिन नाखून कटवाने से उम्र कम हो जाती है. 

बुधवार को कटाने चाहिए बाल 

बुधवार के दिन नाखून और बाल कटवाने चाहिए. इस दिन ऐसा करने से लक्ष्मी का आगमन होता है. इसके साथ ही घर में बरकत आती है. बुधवार के दिन इन कामों को कराने से बुध की स्थिति मजबूत होती है. 

गुरुवार को नहीं काटने चाहिए नाखून और बाल 

गुरुवार का दिन देव गुरु बृहस्पति को समर्पित होता है. इस दिन बाल और नाखून कटवाना शुभ नहीं माना गया है. इससे मान और सम्मान को नुकसान होता है. दिन बाल, दाढ़ी या नाखून काटने या फिर कटवाने से गरीबी आती है. 

शुक्रवार को मिलता है यह फल 

शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह का होता है. इस दिन बाल और नाखून कटाना काफी शुभ होता है. इस दिन ऐसा करवाने से लाभ और यश की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही जीवन में सफलताएं मिलती हैं. 

शनिवार के दिन मिलता है यह फल

शनिवार के दिन बाल, दाढ़ी या फिर नाखून कटवाना अशुभ माना जाता है. इससे आयु कम हो जाती है. शनिवार के दिन बाल और नाखून कटवाने से अकाल मृत्यु की संभावना बढ़ती है. 

रविवार को होता है यह नुकसान

अधिकतर लोग रविवार को बाल कटवाते हैं, लेकिन इसे अच्छा नहीं माना गया है. महाभारत के अनुशासन पर्व में वर्णित है कि रविवार के दिन हजामत बनवाने से धन-बुद्धि और धर्म का नाश होता है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.