menu-icon
India Daily
share--v1

Daily Horoscope: वृषभ और मिथुन को हो सकता है नुकसान तो इन 4 राशि वालों का बढ़ेगा मान-सम्मान, पढ़ें आज का राशिफल

23 May 2024 Ka Rashifal: ग्रहों और नक्षत्रों का चाल से राशिफल का आकलन किया जाता है. आइए जानते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है.

auth-image
Pt. Satyam Vishnu Awasthi
rashifal

23 May 2024 Ka Rashifal: ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति व चाल से राशिफल का आकलन किया जाता है. आपके लिए दिन कैसा रहने वाला है. इसके बारे में आप अपने राशिफल से अंदाजा लगा सकते हैं. दिन के राशिफल के माध्यम से आप सतर्क हो सकते हैं. 

आज के दिन बुध मेष राशि में मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही गुरु, शुक्र व सूर्य वृषभ राशि में तो केतु कन्या राशि में विराजमान हैं. शनि अभी कुंभ राशि में मौजूद हैं. मंगल और राहु मीन राशि में विचरण कर रहे हैं. चंद्रमा आज वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे.आइए राशिफल से जानते हैं कि आपके लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है.

मेष राशि

धार्मिक आयोजनों में धन लग सकता है. धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी. निजी कार्य की बाधा दूर होगी. दिन शुभ रहेगा. परीक्षा में प्रयास अधिक करना पड़ सकता है.

वृषभ राशि

झूठ बोलने से बचें. वाहन सुख मिलेगा. वाणी पर नियंत्रण रखें. चिंता व तनाव रहेंगे. धैर्य रखें और आगामी कार्यों की रुपरेखा तैयार करें.

मिथुन राशि

प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. भय व चिंता का माहौल रहेगा. राजकीय बाधा दूर होगी. कुबुद्धि संगति से बचें.

कर्क राशि

समय पर कार्य को पूरा करने की कोशिश करें. शारीरिक कष्ट संभव है. संपत्ति के कार्य आपको लाभ देंगे. रोजगार प्राप्ति संभव है. विरोधी सक्रिय रहेंगे. यात्रा हो सकती है.

सिंह राशि

अपने हुनर को दिखाने का अवसर मिलेगा. सामाजिक ख्याति बढ़ेगी. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा.

कन्या राशि

परिवारिक विवाद से बचें. सुखद समाचार मिल सकते हैं. विवाद से आत्मसम्मान को ठेस पहुंच सकती है. हानि संभव है, कारोबार से लाभकारी अवसर मिलेंगे.

तुला राशि

कर्मचारियों की अनियमितता से परेशान रहेंगे. सिरदर्द की पीड़ा रहेगी. नौकरी में किए गए प्रयास सफल रहेंगे. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. निवेश शुभ रहेगा, धन प्राप्ति सुगमता से होगी.

वृश्चिक राशि

कई दिनों से आप यात्रा करने के लिए सोच रहे हैं, आज वह यात्रा पूरी होगी. दोस्तों के साथ मनोरंजनपूर्ण समय बीतेगा. अस्वस्थता तथा चिंता रहेगी. शुभ समाचार मिल सकता है. निवेशादि आपको लाभ देंगे.

धनु राशि

व्यवसाय में आ रहे अवरोध से आत्मबल कम होगा. प्रेम-प्रसंग में सावधानी रखें. बेरोजगारी दूर हो सकती है, प्रयास करें. यात्रा लाभकारी रहेगी. धर्म में आस्था बढ़ेगी.

मकर राशि

आप अपने काम पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. समय पर सुधर जाएं, अन्यथा समय आप को सुधार देगा. जीवनसाथी की चिंता रहेगी. विवाद को बढ़ावा न दें. फालतू खर्च होंगे. पुराना रोग उभर सकता है.

कुंभ राशि

यदि सही में आप सफल होना चाहते हैं, तो अपना नजरिया सकारात्मक करें. अस्वस्थता तथा चिंता रहेगी. तनाव रहेगा, बकाया वसूली होगी. यात्रा सफल रहेगी. निवेश शुभ रहेगा.

मीन राशि

भक्तिभाव में रुचि बढ़ेगी. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यवसायिक नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार हो सकता है.निवेश शुभ रहेगा.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.