menu-icon
India Daily

सोने ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, 2026 से पहले बढ़े रेट, चेक करें कितने का मिल रहा है 24 कैरेट गोल्ड

सोना और चांदी के रेट में उतार चढ़ाव जारी है. 24 कैरेट सोना 1,28,592 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है जबकि चांदी 1,78,210 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड हो रही है. जानें आपके शहर में 18K, 22K और 24K सोने का ताजा भाव क्या है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Gold Silver Price -India Daily
Courtesy: Social Media

6 दिसंबर 2025 को सोना और चांदी के भाव में एक बार फिर तेजी और गिरावट का मिश्रित रुख देखने को मिला. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार शुक्रवार दोपहर तक 24 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 1,28,592 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी की कीमत घटकर 1,78,210 रुपये प्रति किलो पर आ गई. पिछले कुछ दिनों से कीमती धातुओं में उतार चढ़ाव लगातार जारी है. कभी तेज उछाल तो कभी मामूली गिरावट बाजार को अस्थिर बनाए हुए है.

दिन भर में कितने बदले सोने के रेट

24 कैरेट सोना

  • सुबह 1,27,845 रुपये
  • दोपहर 1,28,578 रुपये
  • शाम 1,28,592 रुपये प्रति 10 ग्राम

23 कैरेट सोना

  • सुबह 1,27,333 रुपये
  • दोपहर 1,28,063 रुपये
  • शाम 1,28,077 रुपये प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट सोना

  • सुबह 1,17,106 रुपये
  • दोपहर 1,17,777 रुपये
  • शाम 1,17,790 रुपये प्रति 10 ग्राम

18 कैरेट सोना

  • सुबह 95,884 रुपये
  • दोपहर 96,434 रुपये
  • शाम 96,444 रुपये प्रति 10 ग्राम

14 कैरेट सोना

  • सुबह 74,789 रुपये
  • दोपहर 75,218 रुपये
  • शाम 75,226 रुपये प्रति 10 ग्राम

चांदी

  • सुबह 1,76,625 रुपये
  • दोपहर 1,79,025 रुपये
  • शाम 1,78,210 रुपये प्रति किलो

भारत के प्रमुख शहरों में सोने का रेट

शहर अनुसार 24K, 22K और 18K सोने के रेट इस प्रकार हैं

दिल्ली

  • 24K – 12,9800 रुपये
  • 22K – 11,8990 रुपये
  • 18K – 9,7380 रुपये

मुंबई

  • 24K – 12,9650 रुपये
  • 22K – 11,8840 रुपये
  • 18K – 9,7230 रुपये

चेन्नई

  • 24K – 13,1120 रुपये
  • 22K – 12,0190 रुपये
  • 18K – 10,0240 रुपये

कोलकाता

  • 24K – 12,9650 रुपये
  • 22K – 11,8840 रुपये
  • 18K – 9,7230 रुपये

पिछले दिन का सर्राफा भाव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने का भाव 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था. चांदी भी दो दिन से गिरावट के दौर में रही और 900 रुपये टूटकर 1,80,000 रुपये प्रति किलो रह गई.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इसी तरह का रुझान देखने को मिला. हाजिर सोना 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,197 डॉलर प्रति औंस पर रहा. वहीं चांदी दो प्रतिशत टूटकर 57.34 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हुई.

वायदा बाजार में क्या हुआ

एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 88 रुपये फिसलकर 1,30,374 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. यह 0.07 प्रतिशत की गिरावट है. हालांकि चांदी में तेजी देखी गई और मार्च 2026 कॉन्ट्रैक्ट 320 रुपये बढ़कर 1,82,672 रुपये प्रति किलो पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर फरवरी गोल्ड फ्यूचर 0.15 प्रतिशत गिरा जबकि मार्च सिल्वर फ्यूचर में 0.25 प्रतिशत की बढ़त रही.

क्यों बदल रहे हैं सोने चांदी के भाव

एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस समय वैश्विक आर्थिक संकेतकों के कारण निवेशक सावधानी बरत रहे हैं. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सौमिल गांधी ने कहा कि फेडरल ओपन मार्केट कमेटी के अगले फैसले से पहले बाजार स्थिर नहीं है और खरीदारी कमजोर रही.

मिराए एसेट शेयरखान के प्रवीण सिंह के अनुसार अमेरिकी रोजगार आंकड़ों में गिरावट के कारण सोने में हल्का दबाव दिखाई दे रहा है. यह आंकड़ा वर्ष 2023 के बाद सबसे खराब रहा है जिससे ब्याज दर कटौती की उम्मीद बढ़ गई है.