menu-icon
India Daily

मिथुन और धनु वालों पर बरसेगा धन लाभ, जानें कैसा रहेगा आपकी राशि का दिन

24 नवंबर 2025 का राशिफल कई राशियों के लिए धन लाभ, व्यापारिक सफलता और व्यक्तिगत जीवन में सुधार के संकेत देता है. मिथुन और धनु राशि वालों के लिए दिन खास है जबकि वृषभ और कर्क राशि के जातकों को सावधानी बरतनी होगी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aaj Ka Rashifal-India Daily
Courtesy: India Daily

24 नवंबर 2025 का दिन सभी 12 राशियों के लिए नए मौके और कुछ चुनौतियां लेकर आया है. मेष से लेकर मीन तक हर राशि के जातकों के लिए ग्रहों की चाल अलग अलग परिणाम दे रही है. आइए जानते हैं आपकी राशि के लिए आज का दिन कैसा रहेगा.

मेष राशिफल

वर्क प्लेस की परेशानियां दूर हो सकती हैं. अपने विचार मनवाने के लिए आपको थोड़ा दबाव डालना पड़ेगा. पुराने दोस्तों से मुलाकात खुशी देगी. धार्मिक स्थान पर जाने का योग बन रहा है. लव लाइफ पहले से बेहतर रहेगी.

वृषभ राशिफल

आज इनकम में कमी आ सकती है. कोई महत्वपूर्ण काम बीच में रुक सकता है. नकारात्मक माहौल से दूर रहें. कुछ कटु अनुभव परेशान कर सकते हैं. गुप्त बातें किसी से ना साझा करें वरना नुकसान हो सकता है.

मिथुन राशिफल

मकान दुकान या अचल संपत्ति से लाभ मिलेगा. आपके निर्णयों की तारीफ होगी. सामाजिक और पारिवारिक सम्मान बढ़ेगा. घर की जरूरी चीजों की खरीदारी कर सकते हैं. मनपसंद भोजन मिलने से खुशी मिलेगी.

कर्क राशिफल 

संतान के भविष्य की चिंता बढ़ सकती है. किसी शादी समारोह में जाना होगा. लो ब्लड प्रेशर की समस्या परेशान कर सकती है. बिजनेस में नुकसान का योग है. परिवार में कलह की स्थिति बन सकती है इसलिए धैर्य रखें.

सिंह राशिफल 

पैसों के लेनदेन में सावधानी रखें. बिजनेस में कोई सौदा सोच समझकर करें. यात्रा के दौरान सतर्क रहें. राजनीति से जुड़े लोगों की छवि खराब हो सकती है. स्वास्थ्य पर ध्यान दें.

कन्या राशिफल 

कोर्ट कचहरी के मामले उलझ सकते हैं. परिवार में किसी बात को लेकर तनाव संभव है. वाद विवाद में समय बर्बाद न करें. दूसरों की बातों में आकर खुद का नुकसान करवाने से बचें. लाइफ स्टाइल में सुधार करेंगे तो सेहत ठीक रहेगी.

तुला राशिफल 

बिजनेस में प्रतियोगिता बढ़ेगी और नुकसान भी संभव है. नया काम शुरू करने की योजना बन सकती है. पहले किए गए कामों का फायदा मिलेगा. परिवार में शांति का माहौल रहेगा. किसी रिश्तेदार से गुड न्यूज मिल सकती है.

वृश्चिक राशिफल 

राजनीति से जुड़े लोगों को निर्णय सोच समझकर लेना चाहिए. अगर कोई कर्ज है तो आज चुकता हो सकता है. वाहन चलाते समय सावधानी की जरूरत है. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. जल्दबाजी से बचें.

धनु राशिफल 

बिजनेस में बड़ा फायदा होगा. करियर में नए अवसर मिलेंगे. परिवार में चल रहे विवाद सुलझ सकते हैं. प्रेम संबंधों में तनाव बढ़ेगा और रिश्ता टूटने की नौबत आ सकती है. दिन आलस भरा रहेगा इसलिए विवादों से दूर रहें.

मकर राशिफल 

घर वालों की बात अनदेखी ना करें, नुकसान हो सकता है. पैसों के मामलों में लापरवाही भारी पड़ेगी. गलत कामों की ओर मन भटक सकता है. जीवनसाथी से विवाद संभव है. हार्ट के मरीज अपनी सेहत का खास ख्याल रखें.

कुंभ राशिफल 

इनकम में तेजी से बढ़ोतरी होगी. बच्चे के साथ घूमने का प्लान बनेगा. घर में पूजा पाठ का आयोजन होगा. स्टूडेंट्स को मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा. सेहत अच्छी रहेगी.

मीन राशिफल 

लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे. कुछ नया शुरू करना चाहते हैं तो समय अनुकूल है. आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. ऑफिस में अधिकारी आपके काम से खुश रहेंगे. बिजनेस में लाभ होगा. दिन शुभ रहेगा.