menu-icon
India Daily
share--v1

Aaj ka Panchang: किस मुहूर्त में करें नवरात्रि के आखिरी दिन पूजा, पंचांग में जानें हर काम को पूरा कर देने वाली बात

Aaj ka Panchang: ज्योतिषशास्त्र में मुहुर्त का बड़ा महत्व माना जाता है और इसी वजह से पंचांग देखा जाता है. आइये 17 अप्रैल के दिन के पंचांग से जुड़ी सारी जानकारी समझते हैं.

auth-image
India Daily Live
aaj ka panchang

Aaj ka Panchang: आज 17 अप्रैल 2024 बुधवार को चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी तिथि है जो कि साल के पहले नवरात्रों का आखिरी दिन भी है. हिन्दू पंचांग के अनुसार आज आश्लेषा नक्षत्र है जिस दिन भगवान राम का जन्म हुआ था. जहां नवरात्रि का व्रत करने वाले नवमी पर कन्या पूजान करते हैं तो वहीं पर भगवान राम के जन्म के उपलक्ष्य में पूजा भी की जाती है.

जानें आज के दिन की खास बातें और किन चीजों का रखें ध्यान

नवरात्रि का अंतिम दिन: आज नवरात्रि का नौवां और अंतिम दिन है. मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. इस दिन बैंगनी रंग के कपड़े पहनकर पूजा करना शुभ माना जाता है.

मां सिद्धिदात्री देवी दर्शन: मां सिद्धिदात्री को सभी सिद्धियों की देवी माना जाता है. विद्या, धन, सौभाग्य और मोक्ष प्राप्ति के लिए इनकी पूजा की जाती है.

नवरात्रि व्रत पारण: नवरात्रि का व्रत आज समाप्त हो रहा है. आज सुबह व्रत का पारण करने के बाद ही भोजन ग्रहण करें.

नवरात्रि में कन्या पूजन के दौरान न करें ये गलती

कन्या पूजन करते समय कन्याओं को भोजन न खिलाएं. शास्त्रों में कन्याओं को भोजन खिलाने का विधान नहीं है. कन्याओं को दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त करें. कन्या पूजन के समय कन्याओं को पैसे न दें. कन्याओं को दक्षिणा में फल, मिठाई, वस्त्र आदि दे सकते हैं.

आज का पंचांग (17 अप्रैल 2024): विस्तृत जानकारी

दिनांक: 17 अप्रैल 2024
दिन: बुधवार
संवत्: 2081
मास: चैत्र मास
पक्ष: शुक्ल पक्ष
तिथि: नवमी तिथि
नक्षत्र: अश्लेषा नक्षत्र
योग: शूल योग
दिशाशूल: उत्तर दिशा
राहुकाल: मध्याह्न 12 बजे से 1:30 बजे तक

कैसी रहेगी ग्रहों की चाल

आज (17 अप्रैल) को सूर्य मेष राशि में, चंद्रमा मीन राशि में, मंगल मेष राशि में, बुध मेष राशि में, गुरु मीन राशि में, शुक्र मीन राशि में, शनि मकर राशि में, राहु वृष राशि में और केतु वृश्चिक राशि में रहेंगे.

आने वाले शुभ दिन:

21 अप्रैल - हनुमत जयंती
27 अप्रैल - शनि अमावस्या