चैत्र नवमी पर क्यों होती है भगवान राम की पूजा?


रामनवमी का त्योहार

    देश भर में कल यानी 17 अप्रैल को रामनवमी का त्योहार मनाया जाएगा.

Credit: IDL

नवमी को मनाया जाता है

    रामनवमी हर साल चैत्र में शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन मनाया जाता है.

Credit: IDL

देश भर में मनाया जाता है यह पर्व

    देश भर में इस पर्व को पूरे उत्साह और हर्षोल्लास से मनाया जाता है.

Credit: IDL

नवमी को श्री राम का जन्म

    कथाओं के अनुसार चैत्र के शुक्ल पक्ष की नवमी को श्री राम का जन्म हुआ था.

Credit: IDL

राम जन्मोत्सव

    इसके बाद से ही इस दिन को राम जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाने लगा है.

Credit: IDL

राम जी की पूजा

    इस दिन मंदिरों में भजन कीर्तन के साथ-साथ राम जी की पूजा की जाती है.

Credit: IDL

विष्णु का सातवां अवतार

    रामायण में प्रभु श्रीराम को भगवान विष्णु का सातवां अवतार माना जाता है.

Credit: IDL

सुख, समृद्धि और शांति

    रामनवमी के दिन भगवान राम की पूजा करने से सुख, समृद्धि और शांति आती है.

Credit: IDL
More Stories