menu-icon
India Daily
share--v1

Zomato डिलीवरी बॉय ने अपने जन्मदिन को बनाया कुछ इस अंदाज में खास, सोशल मीडिया पर बटोर रहा सुर्खियां

Zomato Delivery Boy: जोमैटो डिलीवरी बॉय करण आप्टे ने अपने जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए दो काम किए. सबसे पहले, उसने अपने लिए एक नई शर्ट खरीदी. दूसरा, उन्होंने जिन ग्राहकों को खाना पहुंचाया उन सभी को चॉकलेट बांटी

auth-image
Abhiranjan Kumar
Zomato डिलीवरी बॉय ने अपने जन्मदिन को बनाया कुछ इस अंदाज में खास, सोशल मीडिया पर बटोर रहा सुर्खियां

 नई दिल्ली: जोमैटो डिलीवरी बॉय करण आप्टे ने हाल ही अपना 30वां जन्मदिन मनाया. मुंबई का रहने वाला करण आप्टे ने जिस खास अंदाज में अपना जन्मदिन मनाया वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. करण आप्टे ने अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए ना तो अपने दोस्तों को चुना और ना ही कहीं जाकर पार्टी करने का प्लान बनाया बल्कि इस खास दिन का जश्न मनाने के लिए उन्होंने दो काम किए. सबसे पहले, उसने अपने लिए एक नई शर्ट खरीदी. दूसरा, उन्होंने जिन ग्राहकों को खाना पहुंचाया उन सभी को चॉकलेट बांटी.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर की तस्वीरें

करण आप्टे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, “आज मेरा जन्मदिन है, मैंने एक नई शर्ट खरीदी और ज़ोमैटो में डिलीवर किए गए हर ऑर्डर के साथ चॉकलेट बांटी.” करण आप्टे की तरफ से किया गया पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. लोगों ने उनके पोस्ट को शेयर किया और जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए उनके इस पहल की तारीफ की. 

फूड डिलीवरी से 30 हजार कमा लेते है करण आप्टे 

करण आप्टे 21 जून को 30 साल के हो गए. 14 साल की उम्र में ही उनके पिता जयराज आप्टे का देहांत हो गया उसके बाद उनकी  मां स्मिता आप्टे ने करण आप्टे को परवरिश की. 12वीं पास करण आप्टे पेशे से एक प्रॉफिटेबल ट्रेडर हैं. बचपन से ही कुछ अलग काम करने की चाहत की वजह से वह अपने लिए एक नया मुकाम बना पाएं है. करण आप्टे ने 2019 में फूड डिलीवरी जोमैटो ज्वाइन किया और हर महीने वह 30 हजार के आसपास फूड डिलीवरी करके कमा लेते हैं.