menu-icon
India Daily

पहली बार Rapido पर बेहद अनसेफ महसूस...', महिला ने खुद रिकॉर्ड किया अपने एक्सीडेंट का खौफनाक वीडियो

प्रियंका ने बताया कि रैपिडो ड्राइवर ने उन्हें हेलमेट नहीं दिया और खुद भी हेलमेट नहीं पहना था और जब मैंने हेलमेट मांगा तो ड्राइवर ने कहा कि इसकी जरूरत नहीं है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
woman in Delhi recorded a video of her accident during a Rapido ride

दिल्ली की एक महिला प्रियंका ने हाल ही में एक रैपिडो बाइक राइड के दौरान हुए हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण रैपिडो राइड की असुरक्षा उजागर हुई है. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "यह पहली बार था जब मैं रैपिडो ड्राइवर की ड्राइविंग से बेहद असुरक्षित महसूस कर रही थी.

"हादसे की पूरी कहानी

प्रियंका ने बताया कि रैपिडो ड्राइवर ने उन्हें हेलमेट नहीं दिया और खुद भी हेलमेट नहीं पहना था. उन्होंने कहा, "मैंने हेलमेट मांगा तो ड्राइवर ने जवाब दिया कि इसकी जरूरत नहीं है." इसके अलावा, ड्राइवर ने कई बार गलत साइड से बाइक चलाई और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया. प्रियंका ने बताया कि ड्राइवर पूरे समय संगीत सुन रहा था, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई. उन्होंने इस असुरक्षित ड्राइविंग को रिकॉर्ड करने के लिए अपना फोन निकाला. रास्ते में, रैपिडो बाइक की एक अन्य टू-व्हीलर से टक्कर हो गई, और यह हादसा दिल्ली पुलिस की गाड़ी के सामने हुआ.

 प्रियंका की अपील और रैपिडो का जवाब

प्रियंका ने अपनी पोस्ट में रैपिडो से जिम्मेदार ड्राइवरों को नियुक्त करने की मांग की. उन्होंने लिखा, "इस घटना के साथ मैं @rapidoapp और @rapidocaptain से कहना चाहती हूं कि ऐसे लापरवाह ड्राइवरों के बजाय जिम्मेदार लोगों को नियुक्त करें जो नौ जिंदगियों की तरह गाड़ी चलाते हैं." रैपिडो ने जवाब में माफी मांगी और कहा, "हमें आपकी सुरक्षा चिंता समझ आती है और इस अप्रिय अनुभव के लिए हम क्षमा चाहते हैं." कंपनी ने हेलमेट की अनिवार्यता पर जोर देते हुए प्रियंका से राइड डिटेल्स साझा करने का अनुरोध किया. 

नेटिजन्स की प्रतिक्रियाएं

प्रियंका के वीडियो ने रैपिडो और अन्य बाइक टैक्सी यूजर्स में चिंता पैदा की है. कुछ टिप्पणियों में यूजर्स ने पूछा, "क्या आप ठीक हैं?" और "क्या आपको चोट लगी?" एक यूजर ने लिखा, "आपको रैपिडो के सपोर्ट से शिकायत करनी चाहिए, क्योंकि यह ड्राइवर कई जिंदगियों को खतरे में डाल रहा है."