menu-icon
India Daily

ऐसी क्या सनक? भारतीय ने अपने प्राइवेट पार्ट में डाल ली 2 फीट की मछली, डॉक्टर भी हैरान

31 वर्षीय भारतीय नागरिक को वियतनाम की राजधानी हनोई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे पेट में तेज दर्द महसूस हुआ, क्योंकि उसने अपने गुदा में एक जीवित मछली डाल दी थी. 27 जुलाई को, व्यक्ति को भयंकर दर्द के साथ अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उसे तुरंत चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
eel vietnam
Courtesy: Social Media

वियतनाम में डॉक्टरों के सामने एक ऐसा केस आया है, जिससे ना सिर्फ वो खुद बल्कि सारी दुनिया हैरान है. वियतनाम की राजधानी हनोई में एक 31 वर्षीय भारतीय नागरिक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके गुदा में एक जीवित मछली घुसा दिए जाने के कारण उसके पेट में तेज दर्द हो रहा था .  

रिपोर्ट के अनुसार, 31 वर्षीय भारतीय नागरिक को वियतनाम की राजधानी हनोई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे पेट में तेज दर्द महसूस हुआ, क्योंकि उसने अपने गुदा में एक जीवित मछली डाल दी थी. 27 जुलाई को, व्यक्ति को भयंकर दर्द के साथ अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उसे तुरंत चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी. डॉक्टरों ने बताया कि मरीज ने दिन में पहले ही मछली को गुदा में डाल दिया था, जिसके कारण मछली ने भागने की बहुत कोशिश की. उस जीव ने मरीज के मलाशय और बृहदान्त्र को काट लिया और उदर गुहा में प्रवेश कर गया.

पेट में ईल का कंकाल फंसा हुआ था

एक्स-रे सहित इमेजिंग परीक्षणों से पता चला कि मरीज के पेट में ईल का कंकाल फंसा हुआ था. गुदा के माध्यम से ईल को निकालने के शुरुआती प्रयासों में एक अन्य बाहरी वस्तु - एक नींबू - के कारण बाधा उत्पन्न हुई, जो मार्ग को अवरुद्ध कर रहा था, जिसके कारण चिकित्सा दल को आपातकालीन सर्जरी शुरू करनी पड़ी. इस शख्स का जब ऑपरेशन किया गया तो इसके पेट में एक जिंदा मछली मिली. ऑपरेशन करने के बाद पेट से जिंदा मछली निकलने की इस घटना से चिकित्सा विशेषज्ञ हैरान हैं.

अस्पताल स्टाफ भी हैरान

सर्जरी के दौरान डॉक्टरों को मरीज के पेट के अंदर 25 इंच से ज़्यादा लंबी और 4 इंच व्यास वाली ज़िंदा मछली मिली. मछली और नींबू दोनों को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि पेट की गुहा में काफी मात्रा में संदूषण और मल की उपस्थिति के कारण कोलोस्टॉमी की गई. अस्पताल स्टाफ ने कहा कि मरीज यह नहीं बता सका कि ईल मछली कैसे उसके शरीर के अंदर कैसे पहुंची. डॉक्टरों के अनुसार, उनको लगता है कि यह गुदा के माध्यम से उसकी आंत में प्रवेश कर गई.