menu-icon
India Daily

खाने में कैसा होता है इंसानी मांस का टेस्ट, नरभक्षी ने ऑन कैमरा कर दिया खुलासा, देखें Video

वियतनाम में उबले हुए घोंघे बेहद लोकप्रिय हैं. भारत में मुख्य रूप से चिकन और मटन खाया जाता है, जबकि फ्रांस में बत्तख का मांस खाने की परंपरा है. लेकिन एक वायरल वीडियो में एक नरभक्षी यह बताता हुआ नजर आ रहा है कि इंसान के मांस का टेस्ट कैसे होता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
What Does Human Meat Taste Like Convicted Cannibal Nicolas Claux revealed
Courtesy: Social Media

दुनिया में विभिन्न प्रकार के मांस खाए जाते हैं. मुर्गा, बकरा, भैंस, हिरण, यहां तक कि मगरमच्छ का मांस भी कुछ क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर खाया जाता है. लेकिन इंसानी मांस का स्वाद कैसा होता है, इस पर चर्चा लगभग न के बराबर होती है. हाल ही में एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक दोषी ने इंसानी मांस का स्वाद बताते हुए पूरी दुनिया को हिला दिया.

दुनिया भर में हर देश और संस्कृति में अलग-अलग प्रकार के मांस खाए जाते हैं. चीन की सड़कों पर स्टारफिश, बिच्छू, सांप और छिपकली जैसे जीव बेचते हुए देखा जा सकता है.

कैसे हुआ खुलासा?

हाल ही में, फ्रांस में रहने वाले निकोलस क्लॉक्स नाम के एक व्यक्ति का इंटरव्यू वायरल हुआ. क्लॉक्स को हत्या और नरभक्षण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इंटरव्यू के दौरान, उनसे इंसानी मांस के स्वाद के बारे में पूछा गया. क्लॉक्स ने बेझिझक इस बारे में बताया, जिससे लोग स्तब्ध रह गए.

इंसानी मांस का स्वाद कैसा होता है?

निकोलस क्लॉक्स के अनुसार, इंसानी मांस का स्वाद घोड़े के मांस जैसा होता है, जो मीठा और सूअर के मांस से मिलता-जुलता है. उन्होंने कहा कि दुबले-पतले इंसान का मांस कम स्वादिष्ट होता है, जबकि मोटे व्यक्ति का मांस अधिक स्वादिष्ट होता है.

सोशल मीडिया पर Video वायरल

क्लॉक्स का यह खुलासा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ और लोगों को झकझोर कर रख दिया. उनका शांत स्वभाव और मांस के स्वाद का विस्तार से किया गया वर्णन लोगों को हैरान कर रहा है.

नरभक्षण पर किताबें भी लिखीं

निकोलस क्लॉक्स ने 2021 में नरभक्षण पर एक किताब "द कैनिबल कुकबुक" लिखी थी. इसके बाद उन्होंने 2022 में इसका दूसरा भाग "द कैनिबल कुकबुक 2: मोर वेज टू हैव योर फ्रेंड्स एंड फोर्स फॉर डिनर" भी प्रकाशित किया.

इंसानी मांस के स्वाद को लेकर निकोलस क्लॉक्स का यह खुलासा जहां एक ओर दिल दहलाने वाला है, वहीं यह समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी भी है. नरभक्षण जैसी प्रथाएं न केवल नैतिक रूप से गलत हैं, बल्कि इंसानियत के लिए एक बड़ा सवाल भी खड़ा करती हैं.

इंसानी मांस खाना क्यों है निषेध?

इंसानी मांस खाना पूरी दुनिया में वर्जित और अनैतिक माना जाता है. हालांकि, कुछ आदिवासी जनजातियों में अब भी नरभक्षण की प्रथा देखी जाती है. इस तरह की घटनाएं अक्सर समाज में आक्रोश और आलोचना का कारण बनती हैं.

सम्बंधित खबर